Tuberculosis: टीबी जैसी गंभीर बीमारी से बचना हुआ आसान, नई जांच प्रणाली से मिलेगी मरीज को जानकारी
Tuberculosis: वर्तमान में उपयुक्त जांच तकनीकों के विकास का प्रयास करना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस बीमारी से संबंधित जोखिम की पहचान हो सके और वे सही समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।
Tuberculosis : टीबी, या ट्यूबरक्लोसिस, एक संक्रामक बीमारी है जो मुख्यत: माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलोसिस (Mycobacterium tuberculosis) के कारण होती है। यह बैक्टीरिया हवा के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। टीबी आमतौर पर फेफड़ों में होती है. टीबी एक जानलेवा बीमारी है और इसका समय पर पता लगाना और उपचार करना महत्वपूर्ण है। वर्तमान में उपयुक्त जांच तकनीकों के विकास का प्रयास करना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस बीमारी से संबंधित जोखिम की पहचान हो सके और वे सही समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।
टीबी के लक्षण
कुछ महीने तक चलने वाला खासी
रात को सीने में दर्द और बुखार
वजन कमी
थकान
रक्त की खोज में वृद्धि
रिसर्च जारी
विभिन्न रिसर्चों में टीवी के संक्रमण का पता लगाने के लिए नई जांच पद्धति विकसित की गई है इससे उन लोगों की पहचान होगी जिन्हें टीवी का खतरा सबसे अधिक है बता दे कि इस जांच से या पता लगेगा कि बीमारी कितने पर्सेंट हुई है और इसका उपचार कैसे किया जा सकता है। हालांकि प्रशिक्षण में मौजूद तरीकों में ऐसा हो नहीं पाया। फिलहाल, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर रिसर्च द्वारा लीसिस्टर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर या उम्मीद जताई है कि अध्ययन के निष्कर्ष से बीमारी फैलने को रोकने से मदद मिलेगी।
इनपर किया गया रिसर्च
नई स्टडीज में पेट सीट का प्रयोग करके या पता लगाने की कोशिश करी गई है कि आखिर यह संक्रमण कैसे बढ़ता है इसके लिए अस्पताल में ही टीवी का इलाज कर रहे लोगों के घर में रहने वाले 20 बुजुर्गों ने इस जांच में हिस्सा लिया जिनकी नई तरीके से जांच की गई फिलहाल इस पर टीम द्वारा रिसर्च जारी है।