हरियाणा: भाखड़ा नागल बांध में सफाई के दौरान 12 शव मिलने से सनसनी मच गई। ये शव जींद में नरवाना के पास नहर से मिले है। शवों की हालत देखकर लगता है कि शव काफी महीनों पुराने हैं। जांचकर्ता के मुताबिक नहर में अभी और शव मिलने की आंशका जताई जा रही है। आगे की जांच के लिए नहर को बंद कर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
शनिवार (1 अप्रैल) को नरवाना में भाखड़ा नहर को बंद कर उसकी सफाई की जा रही थी। गोताखोरों के एक समूह ने लाशें बरामदी की है। शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
गोताखोर समूह के लीडर आशु मलिक के मुताबिक
-सभी लाशें एक से दस महीने पुरानी लग रही है।
-आसपास के इलाकों में लाशें मिलने की बात फैली तो लापता लोगों के परिजन अपनो की तलाश में नहर पहुंचे।
-एक लाश की शिनाख्त समाना निवासी सतनाम सिंह के रूप में की गई।
-गोताखोर के अनुसार कुछ लाशों के हाथों में कड़े हैं, जिनसे अंदाज लगाया जा रहा है कि ये लाशें सिख लोगों की हैं।
नहर में अक्सर शव मिलते हैं
आशु मलिक के मुताबिक नहर में अक्सर हिमाचल और पंजाब से बहे शव मिलते हैं।
ये नहर नंगल, ऊना, तलवाड़ा, नालागढ़, बद्दी, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर, भरतगढ़, रोपड़, मोरिंडा, फतेहगढ़ साहिब, सरहिंद, पटियाला, समाना, घग्गा, पातड़ां, खनौरी से नरवाना होते हुए हिसार में जाती हैं।
सर्च ऑपरेशन जारी
-गोताखोरों की एक टीम नहर में सर्च ऑपरेशन कर रही है।
-नरवाना सदर पुलिस शवों की शिनाख्त करते हुए मामले की जांच कर रही है।
-वहीं पटियाला पुलिस भी नरवाना के लिए रवाना हो गई है।