Chhattisgarh Naxalites Encounter: 36 घंटे से जारी मुठभेड़ में 14 नक्सली हुए ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जारी मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर हो गए है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-21 10:53 IST

Chhattisgarh Naxalites Encounter

Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद में 36 घंटे से चल रहे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों को उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि कल सुबह से ही कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

जिस जगह पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी वहां सर्च ऑपरेशन के दौरान कल दो नक्सलियों के शव मिले थे। वहीं आज सुबह 12 नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद किये है। इसके अलावा कई आधुनिक तरीके की हथियार भी उनके पास से मिली हुई है। फिलहाल उस जगह पर सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं सूत्रों की माने तो उड़ीसा स्टेट का चीफ जयराम उर्फ़ चलपती जिसके ऊपर एक करोड़ का इनाम घोषित था वो भी मारा गया है। इसके अलावा इस मुठभेड़ में सीसीएम मनोज और गुड्डू भी मारे गए हैं। 

मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी घायल 

इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया है। जिसे एयरलिफ्ट के जरिये रायपुर में लाया गया। यह सर्च ऑपरेशन एक जॉइंट ऑपरेशन था। जिसमें ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबल शामिल थे। इसमें कुल एक हजार जवानों ने नक्सलियों को दोनों राज्य की सीमाओं में घेरा था। इस सर्च ऑपरेशन में कुल 10 टीमें लगाईं गई थी। अब उन मारे गए नक्सलियों के शवों को ढूंढकर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 

सुरक्षाबलों ने सूचना के बाद शुरू किया सर्च ऑपरेशन

ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को नक्सलियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के मिलने के बाद ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 19 जनवरी को एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया। बता दें कि कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

 



Tags:    

Similar News