BSF के 25 और जवान कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 42

जामा मस्जिद क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात बीएसएफ  कंपनी की 126 बटालियन के 25 और BSF कर्मियों को आज रविवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। बीएसएफ में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42 है, जिसमें 126 बटालियन कंपनी के 31 मामले शामिल हैं।;

Update:2020-05-03 22:24 IST

दिल्ली: जामा मस्जिद क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात बीएसएफ कंपनी की 126 बटालियन के 25 और BSF कर्मियों को आज रविवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। बीएसएफ में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42 है, जिसमें 126 बटालियन कंपनी के 31 मामले शामिल हैं।

यह पढ़ें....लॉकडाउन: इस टीचर ने एनिवर्सरी पर किया ऐसा काम, सुनकर करेंगे तारीफ

 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोविड-19 महामारी की चपेट में चिकित्साकर्मियों के साथ-साथ सुरक्षाबलों के जवान भी आ रहे हैं। 126 बटालियन से अब तक कुल 31 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस बटालियन में कुल 94 जवान हैं। जवानों में से 9 जवानों की रिपोर्ट शनिवार को आई थी, जिसमें से 6 कोरोना पॉजिटिव थे।

रविवार को आई रिपोर्ट में 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 80 जवानों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया था। 5 जवानों का टेस्ट अभी आना बाकी है। संक्रमित जवानों के संपर्क में आए जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है।

 

यह पढ़ें...मौसम, रेट व लॉकडाउन के बाद अब कीट से तबाह होने लगे अन्नदाता

 

बता दें लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस बीएसएफ की चिंता बढ़ा दी हैं। दिल्ली देश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जगहों में से एक है।

दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में सीआरपीएफ के 136 जवान आ चुके हैं। पहले सीआरपीएफ के 136 और बीएसएफ के 17 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।सीआरपीएफ के 135 जवान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 इलाके में स्थित सीआरपीएफ की 31वीं बटालियन सील हैं।

Tags:    

Similar News