राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में तेजी, 2017-18 में प्रतिदिन 27 किमी बने नेशनल हाईवे

देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में तेजी आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क विस्तार के मामले में मोदी सरकार ने यूपीए सरकार को पीछे छोड़ दिया है। वर्ष 2013-2014 में हमारे देश में प्रतिदिन 12 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा था, जो 2017-18 में बढ़कर 27 किमी हो गया है।

Update:2018-12-27 18:50 IST

नई दिल्ली: देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में तेजी आई है। राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क विस्तार के मामले में मोदी सरकार ने यूपीए सरकार को पीछे छोड़ दिया है। वर्ष 2013-2014 में हमारे देश में प्रतिदिन 12 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा था, जो 2017-18 में बढ़कर 27 किमी हो गया है।

यह भी पढ़ें.....जाह्नवी कपूर ने कहा आंटी तो अपनी मंत्री जी नाराज हो गई हैं

यूपीए सरकार को एनडीए ने छोड़ा पीछे

अगर यूपीए सरकार से तुलना की जाए तो एनडीए की सरकार में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण काफी तेजी आई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा के आंकड़ों के मुताबिक 2012-2013 में 15.70 किमी प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा था, तो वहीं 2013-14 के दौरान 11.67 किमी प्रतिदिन निर्माण हुआ।

यह भी पढ़ें.....ढ़ सकती है मुलायम के समधी की मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने सुरक्षित किया निर्णय

इन सालों में इतना हुआ निर्माण

आंकडों के मुताबिक 2014-15 में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 12.08 किमी प्रतिदिन हुआ और 2015-16 में 16.61 किमी प्रतिदिन। 2016-17 में 22.55 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण प्रतिदिन हो हुआ, तो वहीं 2017-18 के दौरान 26.93 किमी प्रतिदिन निर्माण हुआ।

यह भी पढ़ें.....सरकारी बैकों ने आपकी जेब पर डाला डांका, साढ़े 3 साल में वसूले 10 हजार करोड़

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि वर्ष 2017-18 के दौरान पिछले पांच साल में सर्वाधिक सड़कें बनीं हैं और जिस गति से यह कार्य चल रहा है उसे देखते हुए प्रतिदिन 40 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News