दक्षिणी दिल्ली से 33 वर्षीय ड्रग विक्रेता गिरफ्तार
मोनू को तब गिरफ्तार किया गया जब वह स्कूटर में गांजा छुपाकर ले जा रहा था;
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर से एक 33 वर्षीय ड्रग विक्रेता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मदनगीर निवासी मोनू के रूप में हुई है।
ये भी देखें:नजीब की मां नफीस बोलीं-मेरे बेटे को वापस लाने वाली पार्टी को दूंगी वोट
मोनू को तब गिरफ्तार किया गया जब वह स्कूटर में गांजा छुपाकर ले जा रहा था।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने बताया, ‘‘उसके पास से लगभग दो किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।’’
ये भी देखें:तमिलनाडू की वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द, यह है बड़ी वजह
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे इसकी जांच की जा रही है।
(भाषा)