दिल्ली में 50 फीसदी लोगों को हो चुका है कोरोना, सीरी सर्वे में मिले ये बड़े संकेत

दिल्ली में 50 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इससे साफ़ है कि दिल्ली में अब हर्ड इम्यूनिटी बन रही है। दिल्ली की आबादी दो करोड़ से अधिक है और इस सीरो सर्वे से संकेत मिलता है कि कोरोनो वायरस से संक्रमित होने के बाद लगभग एक करोड़ आबादी ठीक हो गई है।;

Update:2021-01-26 11:44 IST
दिल्ली में 50 फीसदी लोगों को हो चुका है कोरोना, सीरी सर्वे में मिले ये बड़े संकेत

नई दिल्ली: हो सकता है आपको कोरोना संक्रमण हुआ हो आप ठीक हो गएं हो और ये सब आपको पता भी न चला हो। राजधानी दिल्ली में आयोजित कराए गए पांचवें सीरोलॉजिकल सर्वे में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं। सर्वे के अनुसार, दिल्ली में लगभग हर दूसरा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। इसी महीने दिल्ली में किए गए इस सर्वे में 50 प्रतिशत से अधिक लोगों के खून में कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज मिली हैं जो वायरस से संक्रमित होने के बाद ही बनती हैं।

मतलब ये कि 50 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इससे साफ़ है कि दिल्ली में अब हर्ड इम्यूनिटी बन रही है। दिल्ली की आबादी दो करोड़ से अधिक है और इस सीरो सर्वे से संकेत मिलता है कि कोरोनो वायरस से संक्रमित होने के बाद लगभग एक करोड़ आबादी ठीक हो गई है।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी ट्रैक्टर रैली में बवाल: किसानों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

(फोटो- सोशल मीडिया)

सेरोलॉजिकल सर्वे

सेरोलोजिकल सर्वे से ये पता किया जाता है कि किसी आबादी में संक्रमण किस हद तक फैल गया है। इसमें लोगों के खून में कोरोना वायरस की एंटीबॉडीज की मौजूदगी की जांच की जाती है। एंटीबॉडीज वो प्रोटीन होती हैं जो शरीर में हमला करने वाले वायरस से लड़कर उसे खत्म कर करती हैं। किसी व्यक्ति के खून में एंटीबॉडीज पाए जाने का मतलब है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। सीरो सर्वे पर दिल्ली सरकार ने बताया है कि दिल्ली में पांचवां और सबसे बड़ा सीरो सर्वे 10 से 23 जनवरी के बीच किया गया था।

इसमें दिल्ली के सभी जिलों के कुल 28,000 लोगों का सैंपल लिया गया। सर्वे के नतीजों में दिल्ली के एक विशेष जिले में 60 प्रतिशत लोगों के खून में कोरोना की एंटीबॉडीज मिली हैं। इसका मतलब यह है कि वो कभी-न-कभी संक्रमित थे और बाद में ठीक हो गए। इसके अलावा दिल्ली के अन्य जिलों में 50 प्रतिशत से अधिक लोगों के खून में एंटीबॉडी मिली है। यानी ये लोग कोरोना संक्रमित हो कर ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: दुलारी देवी: कभी झाड़ू पोछा करके होता था गुजारा, अब मिला पद्मश्री

(फोटो- न्यूजट्रैक)

जल्द दिल्ली होगा कोरोना मुक्त

जाहिर है कि यहां कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और जिस तरह से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, उससे उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली कोरोना मुक्त हो जाएगा। वैक्सीनेशन अभियान से लोगों में हर्ड इम्यूनिटी बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। इससे अन्य लोगों को भी संक्रमण से बचाया जा सकेगा।

दिल्ली में पहला सीरो सर्वे जून-जुलाई 2020 में आयोजित किया गया था। उस दौरान 23.4 प्रतिशत लोगों के खून में एंटीबॉडी मिली थी। अगस्त 2020 में कराए गए दूसरे सीरो सर्वे में 29.1 प्रतिशत, सितंबर के सर्वे में 25.1 प्रतिशत और अक्टूबर के सर्वे में 25.5 प्रतिशत लोगों की खून में एंटीबॉडी मिली थी। पांचवे सर्वे में 50 प्रतिशत से अधिक लोगों में एंटीबॉडी मिली है।

नीलमणि लाल

यह भी पढ़ें: मौत से जंग लड़ रही 5 महीने की बच्ची: इस इंजेक्शन से बचेगी जान, कीमत है 16 करोड़

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News