लोकसभा चुनाव 2019: जानें 543 सीटों के सांसदों की संख्या और दलों के नाम

चुनाव की तारीखों के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर चल निकला है। जो आने वाले समय में और तीखा होगा। जाति, धर्म, मंदिर, मस्जिद की बात होगी, होती भी रही है। फिलहाल आप ये जानिए कि  2014 के लोकसभा चुनाव के मुताबिक किस राज्य में किस पार्टी की कितनी सीटें हैं। आपको बता दें, तेलंगाना की सीटें इसमें जुडी नहीं हैं।

Update:2019-03-12 16:39 IST

लखनऊ : चुनाव की तारीखों के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर चल निकला है। जो आने वाले समय में और तीखा होगा। जाति, धर्म, मंदिर, मस्जिद की बात होगी, होती भी रही है। फिलहाल आप ये जानिए कि 2014 के लोकसभा चुनाव के मुताबिक किस राज्य में किस पार्टी की कितनी सीटें हैं। आपको बता दें, तेलंगाना की सीटें इसमें जुडी नहीं हैं।

ये भी देखें : चुनाव से पहले जानिए लोकसभा और राज्यों की सीटों के बारे में

राज्य सीटे ----- एनडीए---- यूपीए ----अन्य

अरुणाचल प्रदेश 2---1-----------1

असम 14------------7----------3----------4

बिहार 40-----------32---------6----------2

चंडीगढ़ 1---------1

छत्तीसगढ़ 11--------10---------1

दिल्ली 7------------7

गुजरात 26--------26

गोवा 2--------------2

हरियाणा 10--------7-----------1----------2

पंजाब 13---------------6-------------3------------4

ओड़िशा 21------------2-------------19-------0

तमिलनाडु 39----------2-------------37-------0

पश्चिम बंगाल 42 --------2----34 टीएमसी----6

सिक्किम 1------00-------------00---------1

त्रिपुरा 2 ------00------------00----------2

मणिपुर 2---00------------00-----------1

मेघालय 2 ----00----------00-----------1

आंध्रप्रदेश 42------19----------1----------22

हिमाचल प्रदेश 4------4

जम्मू कश्मीर 6------2----------4

झारखंड 14---------13----------1

कर्नाटक 28 ---------17-----------9--------2

केरल 20--------------8-----------12------0

मध्य प्रदेश 29-------27-------------2

महाराष्ट्र 48--------43----------5

उत्तर प्रदेश 80---------73----------02-----------05

उत्तराखंड 5--------------5

राजस्थान 25---------25

मिजोरम 2

नगालैंड 1 ----00----00---1

अंडमान निकोबार 1---1

दादरा नगर हवेली 1 ---1

दमन दीव 1------1

लक्ष्यद्वीप 1 -------0-----1

पुडुचेरी 1--------0-----1

Tags:    

Similar News