Road Accident: भीषण सड़क हादसा, ट्रक-और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत
Road Accident: मंगलवार देर रात को आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते भीषण आग लग गई, जिसमें 6 लोगों की जलकर मौत हो गई।
Road Accident: (हैदराबाद): आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार (14 मई 2024) को देर रात उस समय हुआ जब एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और बस दोनों में आग लग गई और बस में सवार 6 लोगों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी हमें मौके पर मौजूद लोगो ने दी। जिसके बाद एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। जिस पुलिस पहुंची तब भी बस आग की लपटों में घिरी हुई थी। जिसके बाद लोगों को बस से बाहार निकाला गया, जिनमें छह लोगों की मौत हो गई।
मरने वाले लोगों की पहचान बापटला जिले के निवासियों के रूप में हुई है। मृतकों में काशीब्रमेश्वर राव (62), लक्ष्मी (58) और श्रीसाई (9) शामिल हैं, बाकी मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
मतदान करके लौट रहे थे लोग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार (14 मई) की रात को अरविंद प्राइवेट ट्रैवल्स की बस 40 यात्रियों के साथ बापटला जिले से पारचूर और चिलकलुरिपेट होते हुए हैदराबाद के लिए पहुंची। माना जा रहा है इस बस में आंध्र प्रदेश के चिनगंजम, गोनासापुड़ी और निलयपालेम जिले के बड़ी संख्या में लोग सवार थे। ये सभी लोग 13 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान करने के बाद हैदराबाद लौट रहे थे। इसी दौरान देर रात बस की टक्कर अचानक से बजरी से लदे तेज रफ्तार ट्रक के साथ हो गई। टक्कर इतनी जोरदार था कि दोनों वाहनों में आग लग गई।