छतरपुर : भाजपा शासित मध्यप्रदेश में दलित और गरीबों के उत्पीड़न के किस्से आम हैं, मगर बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर जिले से जो मामला सामने आया है, वह झकझोर देने वाला है। यहां एक दबंग ने छह वर्ष की मासूम दलित बालिका को हाथों से मैला उठाने को मजबूर कर दिया। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।
ये भी देखें:#TripleTalaq पर अल्पमत निर्णय समकालिक नहीं : मुकुल रोहतगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लवकुशनगर के गुधौरा गांव में सोमवार को शासकीय प्राथमिक पाठशाला में पहली कक्षा में पढ़ने वाली नत्थू अहिरवार की बेटी को विद्यालय में शौचालय न होने की स्थिति में खाली स्थान पर शौच के लिए जाना पड़ा। इसे गांव के दबंग पप्पू सिंह ने देखा तो वह बालिका पर भड़क उठा।
ये भी देखें:#TripleTalaq का मुद्दा सामाजिक सुधार से जुड़ा है : मुख्तार अब्बास
ग्रामीणों के अनुसार, पप्पू ने बालिका से हाथों से मैला उठाकर दूसरे स्थान पर फेंकने को कहा। पहले बालिका काफी रोई, मगर बाद में उसने मैला अपने हाथों से उठाकर फेंका। बालिका ने अपने परिजनों को घटना बताई तो ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
लवकुशनगर के थाना प्रभारी जेड.वाई. खान ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि आरोपी के खिलाफ एससीएससी एक्ट और किशोर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश जारी है।