7 मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Update:2016-12-09 14:24 IST

हैदराबाद : गुरुवार रात ( 9 दिसंबर ) नानाकरमगुडा में 7 मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल में दबे लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकालने की कोशिश जारी है। तेलंगाना के गृहमंत्री एन नरसिम्‍हा रेड्डी और हैदराबाद के पुलिस प्रमुख भी घटनास्थल पर पहुंचे ।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

-एनडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य कर रही है।

-बचाव दल ने दो लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला लिया है।

-मिली जानकरी के मुताबिक इमारत के अंदर 5 परिवार रहता था।

-ध्वस्त हुई इमारत तक पहुंचने का रास्ता बहुत संकरा होंने की वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

-यह बात भी सामने आई है कि इमारत के निर्माण में नियमों का उल्लंघन हुआ है।

-जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग का निर्माणकार्य हाल ही में पूरा हुआ था।

-जिस वक़्त बिल्डिंग गिरी, उस वक़्त इमारत में पांच परिवार मौजूद था।

-मलबे में एक महिला और बच्चा भी दबा हुआ था, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है।

-ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मेयर बोन्थु राममोहन का कहना है कि इमारत का निर्माण सही नहीं था। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

 

Tags:    

Similar News