महज़ 500 रुपये का आधार कार्ड स्कैम, खबर पढ़ते ही उड़ जायेंगे होश

अगर आप इस भ्रम में हैं कि आपके आधार कार्ड से जुड़ी बहुमूल्य जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है, तो इस बार आप बिलकुल गलत साबित हो सकते हैं।

Update:2018-01-04 15:22 IST

नई दिल्ली:अगर आप इस भ्रम में हैं कि आपके आधार कार्ड से जुड़ी बहुमूल्य जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित है, तो इस बार आप बिलकुल गलत साबित हो सकते हैं।

इस चौंकाने वाली खबर का खुलासा हाल ही में चंडीगढ़ के एक अंग्रेजी अख़बार द्वारा किया गया है। खबर के मुताबिक मात्र 500 रुपये में सिर्फ 10 मिनट के अंदर देशभर के लाखों आधार कार्ड का डेटा आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।आपको बता दें कि 'द ट्रिब्यून' की एक तहकीकात के दौरान उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप से मात्र 500 रुपये में ये सर्विस खरीदी और चंद मिनटों में ही करोड़ों आधार के डेटा के एक्सेस उन्हें मिल गया।

जांच पड़ताल में हुआ खुलासा

इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि करने के लिए अख़बार द्वारा और जाँच पड़ताल की गयी। जिसके बाद एक एजेंट अनिल कुमार का नाम सामने आया। इसके बाद एजेंट ने नाम , पता सहित अन्य जानकारी मांगी।फिर एक गेटवे देकर लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिया, जिसके बाद सिर्फ आधार कार्ड नंबर डालने से पूर्ण जानकारी उनके स्क्रीन पर आ गयी। रुपये का लेनदेन सारा पेटीएम के माध्यम से हो रहा था।

Full View

सबसे महत्वपूर्ण जानकारी हो रही लीक

आपके नाम के साथ पता, पिन कोड, फोटो, फोन नंबर, ईमेल आईडी जैसी कई अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी लीक हो रही हैं। आधार कार्ड प्रिंट करवाने की भी एजेंट आपको सुविधा दे रहा है। बस 300 रुपये दीजिये, और प्रिंट करवाने का भी एक्सेस ।

UIDAI को दी गयी जानकारी

जब इस खबर से UIDAI को अवगत कराया गया, तब तुरंत ही मामले पर संज्ञान लेते हुए बेंगलुरु की टेक्निकल टीम तक ये बात पहुंचाई गयी।चंडीगढ़ में UIDAI के रिजनल एडशिनल डॅायरेक्टर-जनरल संजय जिंदल का कहना है कि अगर यह बात सच है तो इससे निश्चित ही भविष्य में परेशानी उठानी पड़ सकती है क्योंकि डॅायरेक्टर-जनरल और मेरे अलावा किसी अन्य के पास लॅाग-इन पारवर्ड नहीं होना चाहिए।

Tags:    

Similar News