Aadhaar card Update: अब आधार कार्ड घर बैठे करें अपडेट, बस फॉलो करें ये टिप्स
How to Update Aadhaar card: अगर आपके आधार कार्ड में आपको अपना नाम, फोटो, पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराना है या फिर मोबाइल नंबर बदलवाना है या पता में कोई गलती है, तो इसे आप फौरन सही करवा लें।
Aadhaar Card Update: देश का हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। इसमें 12 अंकों की पहचान संख्या दी होती है, जिसे आधार नंबर कहा जाता है। ये नंबर हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है। आधार कार्ड में आधार नंबर के अलावा व्यक्ति का नाम, फोटो, पता आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारियां के साथ मोबाइल नंबर भी लिंक कराना जरूरी होता है।
ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में आपको अपना नाम, फोटो, पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराना है या फिर मोबाइल नंबर बदलवाना है या पता में कोई गलती है, तो इसे आप फौरन सही करवा लें। क्योंकि इन गलतियों से वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसलिए अपने आधार कार्ड की गड़बड़ी को सही कराने के लिए इन प्रक्रियाओं को जरूर फॉलो करें।
ऑनलाइन कर सकते हैं बदलाव
अपने आधार कार्ड की गलतियों को आप घर बैठे भी सही कर सकते हैं। यहां तक आपको उसमें अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट कराना के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को घर बैठे अपडेट करने की सुविधा देश की जनता को दी हुई है।
ऑनलाइन सही करने के लिए मोबाइल नंबर आपके पास होना बेहद जरूरी होता है। जिससे अपडेट करते समय जब ओटीपी जाएं, तो तुरंत मिल सके। फिर आपको आधार कार्ड में नाम, पता और जन्मतिथि जैसे कई पर्सनल डिटेल को सही कर सकते हैं।
ऐसे बदले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर
सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं।
इसके बाद Get Aadhaar पर क्लिक करें।
अब आधार /करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करें।
इसमें दिया गया फॉर्म भरें।
फिर उसे लेकर नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं।
अब एनरोलमेंट सेंटर में आपको फिंगरप्रिंट्स, रेटीना स्कैन और फोटोग्राफ दोबारा कैप्चर कराना होगा। 50 रुपये फीस देनी होगी।
इसके बाद अब आपको URN या अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा।
ये स्टेप करने के बाद 90 दिनों (अधिकतम समय) में आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी।
ऐसे करें आधार कार्ड में नाम और पता अपडेट
सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाइए।
इसके बाद My Aadhaar के अंतर्गत 'Update Your Aadhaar' पर जाएं।
फिर 'Update Demographics Data Online' पर क्लिक करें।
अब आपको आधार अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, उसपर पर क्लिक करें।
इसके बाद फिर लॉग इन करें।
अब यहां आपको नाम और पता बदलने का ऑप्शन मिलेगा। जो भी बदलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद पता बदलना है तो उसकी या फिर नाम बदलना है तो उसकी, जरूरी जानकारी भरें और सत्यापित दस्तावेज दें।
यहां 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।
जिसके बाद आपके फोन पर अपडेट का नोटिफिकेशन आ जाएगा।
ऐसे बदले आधार कार्ड में फोटो
सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाइए।
फिर आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें।
अब फॉर्म में जरूरी जानकारियां भरें।
इसके बाद फॉर्म को लेकर पास के आधार नामांकन केंद्र जाएं और जमा करें।
अब केंद्र का कर्मचारी जानकारी को प्रमाणित करेगा।
इसके लिए आपकी नई तस्वीर ली जाएगी।
जिसके लिए आपको 100 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा।
सारे प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अद्यतन अनुरोध (यूआरएन) की संख्या वाली एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी।
अब यूआरएन से आधार कार्ड अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं। कि आपका कार्ड कितने दिन में अपडेट होगा, क्या प्रक्रिया होगी।
बता दें, आधार कार्ड में जानकारी अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लगता है।