तिलमिला उठी है भाजपा, केजरीवाल को गाली देने के लिए हर दिन लाखों रुपये खर्च कर रही BJP बोलीं आतिशी
BJP vs AAP Delhi Politics: आतिशी ने कहा कि हमने सदन में जैसे ही 2500 रुपए का मुद्दा उठाया तो तुरंत स्पीकर और भाजपा विधायक तिलमिला उठे। हमारे माइक बंद कर दिए और हमें बाहर फेंक दिया गया।;
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी
BJP vs AAP Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सदन में सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गाली दे रही है। और इसके लिए वह हर दिन लाखों रुपये खर्च करती है।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि सदन टैक्स के पैसों से चलता है। सदन को चलाने में हर दिन लाखों रुपए खर्च होते हैं। इन्हें भाजपा केवल AAP और अरविंद केजरीवाल को गाली देनी है और कुछ नहीं।
AAP विधायकों को भाजपा ने बाहर फेंका
आतिशी ने आगे कहा कि मैं भाजपा से कहना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता ने आपको गालियां देने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए चुना है। हमने सदन में जैसे ही 2500 रुपए का मुद्दा उठाया तो तुरंत स्पीकर और भाजपा विधायक तिलमिला उठे। हमारे माइक बंद कर दिए और हमें बाहर फेंक दिया गया।
सीएम रेखा गुप्ता ने AAP कार्यकाल पर साधा निशाना
दूसरी ओर सदन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आप के कार्यकाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का पूरा स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली सरकार के अस्पताल खुद बीमार हैं। उन्हें पहले इलाज की जरूरत है। 'आप-दा' के पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। उनके काले कारनामे अब उजागर होने लगे हैं। मोहल्ला क्लीनिकों की हालत ऐसी थी कि मरीज नकली थे, टेस्ट नकली थे। दवाइयां भी नकली थीं लेकिन एक चीज असली थी-भुगतान असली था, बाकी सब नकली। मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया।
CAG रिपोर्ट पर क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष
CAG रिपोर्ट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी आप पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब AAP के काले कारनामों का खुलासा CAG रिपोर्ट में हुआ तो उससे बचने के लिए वे यानी AAP बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो के पीछे छिप गए। यह AAP का चरित्र है। विधानसभा अध्यक्ष जो निर्णय लेते हैं, वे परिस्थिति के हिसाब से लेते हैं। CAG रिपोर्ट में अरविंद केजरीवाल की चोरी, भ्रष्टाचार और लूट का शासन बताया गया।