दिल्ली में आप पार्षद की पिटाई, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

Update:2016-06-09 16:33 IST

[nextpage title="next" ]

नई दिल्ली: दिल्ली में आप पार्षद राकेश कुमार की पिटाई कर दी गई है। नगर निगम की बैठक में आप की टोपी पहनकर बैठने पर विवाद हुआ था। आप का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्षद की पिटाई की।

दिल्ली के रामलीला मैदान में तीनों एमसीडी का एक विशेष सत्र चल रहा था। यहां आप और बीजेपी के पार्षद आपस में टकरा गए। राकेश कुमार नाम के पार्षद अपनी पार्टी की टोपी पहनकर आ गए थे। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और टोपी हटाने को कहा।

बताया जा रहा है कि कुछ ने उनकी टोपी अपने हाथ से भी हटा दी। तभी बीजेपी के पार्षद नीरज गुप्ता ने कथित तौर पर राकेश कुमार को चांटा मार दिया। जब पार्षद को पीटने की तस्वीरें सामने आईं तो हंगामा और बढ़ गया। इस मामले पर बीजेपी की ओर से कहा गया है कि आप पार्षद की तरफ से अपशब्द कहे गए जिसके बाद मारपीट की नौबत आई। बाद में मंच से इस वारदात का खंडन किया गया।

अगले स्लाइड्स में देखिए पार्षद की पिटाई

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

राकेश कुमार को चांटा लगते ही कुछ और लोगों ने भी हाथ साफ कर लिया

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

 

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

 

[/nextpage]

Tags:    

Similar News