नई दिल्ली: वीडियोग्राफी मामले में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद भगवंत मान पर लोकसभा की एक समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। शीतकालीन सत्र में उनके सदन में घुसने पर रोक लगा दी गई है। शीतकालीन सत्र के शेष दिनों में वह सदन की कार्यवाही में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे, हालांकि रिपोर्ट आने तक पहले ही उनकी सदन में एंट्री पर रोक लगा दी गई थी। जांच कमेटी ने लोकसभा में रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें भगवंत मान को दोषी करार देते हुए
आप सदस्य के अनुचित आचरण की जांच करने वाली बीजेपी सदस्य किरीट सोमैया की अध्यक्षता वाली समिति ने गुरुवार को लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि संसद सदस्य भगवंत मान का आचरण अत्यधिक आपत्तिजनक है जो दर्शाता है कि वह आधारभूत ज्ञान और शिष्टाचार तथा जो पद वह धारण किए हुए हैं, उसके उत्तरदायित्वों के प्रति अनभिज्ञ हैं।