चीफ जस्टिस के समर्थन में आया ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन

पूर्वोत्तर का ताकतवर छात्र संगठन ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के समर्थन में सामने आया है। संगठन का कहना है कि गोगोई के खिलाफ आरोप निराधार हैं।;

Update:2019-04-22 19:28 IST

नई दिल्ली : पूर्वोत्तर का ताकतवर छात्र संगठन ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के समर्थन में सामने आया है। संगठन का कहना है कि गोगोई के खिलाफ आरोप निराधार हैं और इसे साजिश के तहत लगाया गया है। आपको बता दें, गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

ये भी देखें : Lok Sabha Election 2019 -UP तीसरा चरण: तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

संगठन के मुख्य सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य और अध्यक्ष दीपांकर नाथ ने कहा कि आरोप ऐसे समय में सामने आये हैं जब चीफ जस्टिस कई अहम मामलों पर सुनवाई करने वाले हैं, जिनमें एनआरसी भी शामिल है।

भट्टाचार्य ने कहा, ये आरोप निराधार हैं। असम के लोगों, पूर्वोत्तर और पूरे देश की जनता को चीफ जस्टिस की निष्ठा पर गर्व है। हमें उनमें पूरा भरोसा है।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में बंगाल की 5 सीटों पर होगा मतदान

Tags:    

Similar News