कुल्लू में बड़ा हादसा, 200 फिट गहरी खाई में गिरी 25 लोगों से भरी बस, कई लोगों की मौत
Kullu Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित आनी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।;
Kullu Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहाँ एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। बस गिरने के बाद उसके पूरे परखच्चे उड़ गए। यह भीषण सड़क हादसा आनी के शकेलहड़ में हुआ है। हादसे में कई लोगों की भी आशंका जताई जा रही है। अब तक जो भी जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड-नगान सड़क पर ही बस गहरी खाई में गिरी है। उस बस में बीस से 25 लोगों के सवार होने की खबर आई है। यह बस करसोग से आनी आ रही थी। तभी ये हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू हो गया। पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है।
मदद के लिए स्थानीय लोग जुटे
अभी तक की जानकरी के मुताबिक एक मोड़ के पास बस खाई में गिर गई जो 200 मीटर गहरी थी। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटे। जहाँ वे अपनी निजी गाड़ियों में रखकर लोगों को अस्पताल लेकर गए। हादसे को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीखे मोड़ के पास ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते बस सीधे खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे आस पास के लोग बड़ी ही मुश्किल से लोगों को बसों से बाहर निकाल रहे हैं। वहीँ कुछ लोग खुद से ही बस से बाहर निकलने की कोशिश में लगे है।
चश्मदीदों की मानें तो अचानक से उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी। बाद में जैसे ही वहां जाकर देखते है तो बस खाई में गिरी रहती है और लोग चिल्ला रहे होते हैं। इस बस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि बाकी सब गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया
ऐसे ही ये हादसा होता है तुरंत लोग घटनास्थल पर पहुँचते हैं। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया जाता है। एक चश्मदीद की माने तो बस हादसे के बाद पूरी तरह से पिचका गई है। अंदर जितने भी लोग फंसे है उन्हें निकाला जा रहा है।