Coal India: कोयला आयात के लिए अदाणी ने इंटरप्राइजेज 4033 करोड़ तो मोहित मिनरल्स ने 4182 करोड़ की लगाई बोली

Coal India: कोल इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार अदाणी इंटरप्राइजेज ने 2.41 मिलियन टन कोयले के आयात के लिए 4033 करोड़ रुपए की बोली लगाई हैं

Newstrack :  Network
Update:2022-07-18 13:14 IST

कोयला आयात के लिए लगी बोली (photo: social media )

Coal India: भारत में पावर जेनरेशन कंपनियों के लिए कोयला आयात (coal import)  करने के लिए कोल इंडिया की ओर से टेंडर (tendered) निकाला गया था। जिसमें अदाणी की कंपनी की ओर से कोयला आयात के लिए सबसे कम बोली लगाई गई थी। कोल इंडिया ( Coal India)  से जुड़े सूत्रों के अनुसार अदाणी इंटरप्राइजेज ने 2.41 मिलियन टन कोयले के आयात के लिए 4033 करोड़ रुपए की बोली लगाई हैं, वहीं उनके बाद सबसे कम बोली मोहित मिनरल्स नाम की कंपनी की ओर से 4182 करोड़ रुपए की लगाई गई है।

उसके बाद चेट्टिनाड लॉजिस्टिक्स ने विदेश से कोयला आयात के लिए 4222 करोड़ रुपए का टेंडर डाला था। सूत्रों के अनुसार बीते शुक्रवार को कोल इंडिया के कोयला आयात से संबंधित टेंडर की यह बोली खोली गई थी।

विदेश से कोयला आयात

आपको बता दें, कि देश में कोयले की कमी को दूर करने के लिए विदेश से कोयला आयात कर 7 सार्वजनिक क्षेत्र की थर्मल पावर कंपनियों और 19 निजी पावर प्लांट को उपलब्ध कराने की योजना है।

Tags:    

Similar News