दिल्ली: जय श्री राम ना बोलने पर मौलाना को कार से मारी टक्कर

राजधानी दिल्ली के अमन विहार थाने से एक मामला सामने आया है। जहां कथित तौर पर कुछ लोगों ने जय श्री राम न बोलने पर एक शख्स को परेशान किया और बाद में उसका पीछा कर कार से टक्कर भी मारी।

Update:2019-06-21 23:00 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अमन विहार थाने से एक मामला सामने आया है। जहां कथित तौर पर कुछ लोगों ने जय श्री राम न बोलने पर एक शख्स को परेशान किया और बाद में उसका पीछा कर कार से टक्कर भी मारी।

ये भी पढ़ें...NIA ने अमरोहा, दिल्ली आतंकी मॉड्यूल केस में दाखिल किया आरोप पत्र

मामला दिल्ली के अमन विहार थाने के रोहिणी सेक्टर 20 का है। पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक मोमीन फैजान नाम के शख्स जोकि 20 तारीख की शाम सेक्टर 21 पार्क में टहल कर रोहिणी सेक्टर 20 में बनी अपनी मस्ज़िद की तरफ जा रहे थे।

ये भी पढ़ें...दिल्ली जाना है तो जान लें ये बात, जो आएंगी आपके काम

तभी आरोप है कि एक गाड़ी में सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका और जय श्रीराम बोलने को कहा जब मोमीन ने ऐसा नहीं किया तो कार सवार लोगों ने पहले तो उन्हें गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद जब मोमीन आगे की ओर चलने लगे तो कार सवार लोगों ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते वो जमीन पर गिर गए।

पुलिस के मुताबिक मामले की जानकारी मिलने के बाद इस मामले में एक्सीडेंट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है। गिरने की वजह से चोट लगी है। जो आरोप लगाए जा रहे है उसकी जांच की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें...दिल्ली: रेस्तरां कर्मचारी ने साथी कर्मचारी को चाकू घोंप की हत्या, मामला दर्ज

Tags:    

Similar News