अग्निवीरों पर सबसे बड़ा एलान: रिटायरमेंट के बाद ये मल्टीनेशनल कंपनियां देंगी नौकरी, होगी इतनी सैलरी
Agniveer Recruitment : आनंद महिंद्रा ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बड़ा ऐलान किया कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती हुए अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद महिंद्रा ग्रुप में नौकरी दी जाएगी।;
Agneepath Scheme : अग्निपथ आर्मी भर्ती स्कीम को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी कि अग्नीपथ योजना (Agneepath Yojana) के तहत भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती हुए अग्निवीरों को उनके रिटायरमेंट के बाद महिंद्रा ग्रुप में नौकरी करने का एक बेहतर अवसर मिलेगा। आज आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन और हिंसा पर दुख जताते हुए यह ट्वीट किया कि "अग्नीपथ योजना को लेकर दुखी हूं। जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था मैंने कहा था और मैं इसे फिर दोहराता हूं की अग्निवीर द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेगा।
अग्निवीरों को महिंद्रा में मिलेगी नौकरी
अग्निवीर भर्ती पर आनंद महिंद्रा ने यह ट्वीट किया कि 4 वर्ष की नौकरी पूरा कर रिटायर होने वाले अनुशासित और कौशल से भरे अग्निवीरों को महिंद्रा समूह नौकरी का अवसर देगा। उनके इस ट्वीट पर एक टि्वटर यूजर ने एक और सवाल किया। इस सवाल में युद्ध ने पूछा कि भारतीय सेना से रिटायर होने वाले अग्नि वीरों को महिंद्रा में कैसी नौकरी दी जाएगी। इस सवाल पर जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि "लीडरशिप क्वालिटी, टीम वर्क और शारीरिक प्रशिक्षण की वजह से अग्निवीर के रूप में इंडस्ट्री को बाजार के लिए तैयार पेशेवर मिलेंगे। यह लोग सप्लाई चैन, मैनेजमेंट समेत एडमिनिस्ट्रेशन का काम भी बहुत ही बखूबी तरीके से कर सकते हैं।
अग्निवीरों को कुछ और कंपनियां भी दे सकती हैं नौकरी
अग्नीपथ स्कीम के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए अग्निवीरों के रिटायरमेंट को लेकर जैसे ही आनंद महिंद्रा पुणे नौकरी देने का ऐलान किया उसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही कि देश के कुछ और बड़े औद्योगिक समूह अग्निवीरों को नौकरी देने के लिए आगे आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक आनंद महिंद्रा द्वारा ऐलान किए जाने के बाद जल्द ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप भी अग्निवीरों को नौकरी के अवसर देने का ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा कि यह कंपनियां भी मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन समेत सभी क्षेत्रों में अग्नि वीरों की भर्ती करेंगी।
गौरतलब है कि इस महीने 14 तारीख को केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम का ऐलान किया। अग्नीपथ योजना के तहत भारतीय सेना के तीनों अंगों में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इन सभी युवाओं का कार्यकाल अब 10 से 15 साल की जगह मात्र 4 साल का होगा। हालांकि इस दौरान उन्हें सेना की उन सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा जो 15 वर्ष तक सेना में काम करने वाले लोगों को मिलता है।