Ahmedabad News: निर्माणाधीन भवन के 13वें फ्लोर से गिरा झूला, तीन मजदूरों की मौत

Ahmedabad News: इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।;

Written By :  Snigdha Singh
Update:2023-09-30 10:57 IST
सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Ahmedabad News: अहमदाबाद के घुमा स्थित एक निर्माणाधीन भवन के 13वें फ्लोर से झूला गिर गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक ये हादसा जवेरी ग्रीन बिल्डिंग की साइट पर हुआ। बिल्डिंग के 13 वें फ्लोर पर काम चल रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार कौन है? इस बात का खुलासा जांच के बाद होगा। 

जानकारी के मुताबिक ये हादसा शुक्रवार देर रात उस समय हुआ जब बिल्डिंग के 13 वें फ्लोर पर काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक झूला टूट गया और श्रमिक झूले के साथ ही नीचे गिर गए। रात्रि में हुई घटना के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। पहला सवाल तो ये है कि क्या कंस्ट्रक्शन साइट पर रात्रि में काम की परमिशन थी ? श्रमिक अगर 13 वें फ़्लोर पर काम कर रहे थे तो उनकी सेफ़्टी पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया?  

ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट गिरने से 8 मजदूरों की हुई थी मौत

बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इसी महीने (16 सितंबर) को आम्रपाली ड्रीम वैली फेस 2 में लिफ्ट गिर गई थी। जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए थे।  घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अगले दिन इलाज के दौरान चार और मजदूरों ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया था। सीएम योगी ने संवेदना प्रकट करते हुए घायलों का उपचार कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था।  

Tags:    

Similar News