PM ने लाइन में लगकर डाला वोट, लोगों ने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे

Update:2017-12-14 12:35 IST
PM ने लाइन में लगकर डाला वोट, लोगों ने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव मद्देनजर गुरुवार (14 दिसंबर) को दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में कुल 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कई महत्वपूर्ण हस्तियों की किस्मत तय होगी। बता दें कि इस चरण में करीब 2.2 करोड़ वोटर वोट डालेंगे।

इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी साबरमती के राणिप पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। इस दौरान पीएम मोदी आम लोगों की तरह लाइन में लगकर अपनी बारी का इन्तजार करते दिखे। पीएम को अपने पोलिंग बूथ पर देखकर लोग खासे उत्साहित दिखे। मोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इसके बाद पीएम ने लोगों का अभिवादन किया।

ये भी पढ़ें ...LIVE: गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 12 बजे तक पड़े 39% मत

दिखा रोड शो जैसा नजारा

मतदान के बाद जब पीएम का काफिला निकला तो रोड शो जैसा नजारा देखने को मिला। पीएम ने भी लोगों को निराशा नहीं किया। उन्होंने अपनी गाड़ी से ही हाथ हिलाकर और स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों का अभिवादन स्वीकारा।

ये भी पढ़ें ...पीएम मोदी-राहुल गांधी ने लोगों से कुछ ऐसे की मतदान करने की अपील





Tags:    

Similar News