नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर डीएमके सांसद को थप्पड़ जड़ने वाली राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को जयललिता ने एआईएडीएमके से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एआईएडीएमके सुप्रीमो ने कहा, 'शशिकला को पार्टी की छवि खराब करने के चलते पार्टी से निकाला गया है।'
जयललिता के खिलाफ कमेंट से थी खफा
-ज्ञात हो कि शुक्रवार को शशिकला पुष्पा ने डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को सरेआम चार थप्पड़ जड़ दिया था।
-बताया जा रहा है कि तिरुचि सांसद ने जयललिता के खिलाफ कुछ कमेंट किए थे, इसी के बाद शशिकला ने उन्हें थप्पड़ मारा।
ये था विवाद :-
-तमिलनाडु से दोनों सांसदों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर शुक्रवार को ये भिड़ंत हुई थी।
-विवाद बढ़ता देख सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों को अलग किया।
-दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने वाली थीं, लेकिन इस विवाद के बाद तिरुचि शिवा ने यात्रा रद्द कर दी।
-हालांकि शशिकला पुष्पा चेन्नई के लिए रवाना हो गई थीं।
-शशिकला ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया। उन्होंने कहा, 'मेरी जान को खतरा है मुझे संवैधानिक पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगी।'