AIIMS में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, इस शख्स को दी गई पहली डोज

दिल्ली स्थित एम्स में कोरोना वैक्सीन (COVAXIN )का ट्रायल शुरू हो गया है।वैक्सीन की पहली डोज 30 साल के एक पुरुष को दी गई। यह वैक्सीन भारत बायोटेक कंपनी ने तैयार की है। वैक्सीन के पहले चरण में शुक्रवार को  एम्स में 30 से 40 साल की बीच की उम्र के एक व्यक्ति को पहला इंजेक्शन लगाया गया।;

Update:2020-07-24 20:30 IST

नई दिल्ली दिल्ली स्थित एम्स में कोरोना वैक्सीन (COVAXIN )का ट्रायल शुरू हो गया है।वैक्सीन की पहली डोज 30 साल के एक पुरुष को दी गई। यह वैक्सीन भारत बायोटेक कंपनी ने तैयार की है। वैक्सीन के पहले चरण में शुक्रवार को एम्स में 30 से 40 साल की बीच की उम्र के एक व्यक्ति को पहला इंजेक्शन लगाया गया।

यह पढ़ें...संजीत अपहरण व हत्याकांड: पुलिस की लापरवाही पर विपक्ष का योगी सरकार पर हमला

बता दें कि एम्स में परीक्षण के लिए पिछले शनिवार से 3,500 से अधिक लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं जिनमें से कम से कम 22 की स्क्रीनिंग चल रही है। यह जानकारी एम्स के तरफ दी गई।

एम्स में कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हुआ है। पहले फेज में 375 वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली के एम्स में 100 वॉलंटियर्स पर इस वैक्सीन का ट्रायल होना है, इनमें से पहले 50 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

 

वैक्सीन देने के बाद उस व्यक्ति को दो घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद उसे घर भेज दिया जाएगा। हालांकि घर पर भी वॉलंटियर पर सात दिनों तक करीब से नजर रखी जाएगी। एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक 30 साल के एक स्वस्थ पुरुष को दी गई है। इसकी प्रारंभिक जांच और टेस्ट के बाद इस शख्स को ट्रायल के लिए चुना गया था। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए कई लोगों की जांच की गई थी।

 

यह पढ़ें...कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का परिवार ने छोड़ा साथ, डॉक्टरों ने कराया प्रसव

बता दें कि एम्स में फिलहाल वैक्सीन के ट्रायल के लिए 100 वॉलंटियर्स को चुना गया है। इनमें पहले 50 वॉलंटियर को ही वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। अगर रिजल्ट उत्साहजनक रहे तो फिर रिपोर्ट डेटा मॉनिटरिंग कमेटी को भेजी जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो बाकी बचे लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News