रामदेव पर ओवैसी का पलटवार- हम अपनी इच्छा से मुसलमान हैं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बाबा रामदेव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, वो अपनी मान्यताओं को अपने तक ही सीमित रखें, अपनी मान्यताओं को किसी पर थोपना गलत है।

Update:2019-02-10 10:07 IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बाबा रामदेव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, वो अपनी मान्यताओं को अपने तक ही सीमित रखें, अपनी मान्यताओं को किसी पर थोपना गलत है। न ही उसे मुसलमानों पर थोपने का प्रयास करें। ऐसा करना उन्‍हें भी महंगा पड़ सकता है।

ये भी देखें : बसंत पंचमी : तीसरे और आखिरी शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ओवैसी ने बाबा रामदेव के बयान पर कहा कि इस तरह का बयान आरएसएस और संघ परिवार वाले देते हैं। उनका मकसद मुसलमानों को भ्रमित करना है। लेकिन मैं उन्‍हें इस मकसद में कामयाब नहीं होने दूंगा। इन बयानों में कोई दम नहीं है। हम अपनी इच्छा से मुसलमान हैं। हमारे पूर्वजों को किसी ने इसके लिए मजबूर नहीं किया।

ये भी देखें :कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के छिपने की खबर, सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू

Tags:    

Similar News