PM मोदी के ‘मन की बात’ से आकाशवाणी को एक साल में हुआ 4.78 करोड़ रुपए का फायदा

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' से 2015-16 के दौरान आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) ने विज्ञापनों से करीब 4.78 करोड़ की कमाई की।

Update:2016-12-08 16:01 IST

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' से 2015-16 के दौरान आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) ने विज्ञापनों से करीब 4.78 करोड़ रुपए की कमाई की है।

उन्होंने बताया कि राजस्व में यह बढ़ोतरी सिर्फ मन की बात के दौरान विज्ञापनों से हुई है। आकाशवाणी की अन्य सेवाओं से अर्जित राजस्व इससे अलग है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रसार भारती ने उन्हें यह जानकारी दी है।

आकाशवाणी ने पिछले एक साल में कुल 447.76 करोड़ की कमाई की है। 2014-15 में आकाशवाणी की कुल राजस्व की कमाई 435.1 करोड़ रुपए थी। बता दें कि आकाशवाणी ने पीएम मोदी के मन की बात के 26 एपीसोड प्रसारित किए हैं। यह कार्यक्रम अक्टूबर, 2014 में लॉन्च हुआ था।

Tags:    

Similar News