बड़ा हादसा टला: इंडिगो और एयर इंडिया का प्लेन आया आमने- सामने, बाल- बाल बचे यात्री

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार (7 अप्रैल) को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां रनवे के दौरान इंडिगो और एयर इंडिया का प्लेन आमने- सामने आ गया। दोनों की टक्कर होते बची।

Update: 2017-04-07 09:50 GMT

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार (7 अप्रैल) को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। रनवे पर इंडिगो और एयर इंडिया का प्लेन आमने- सामने आ गया। दोनों की आपस में टक्कर होते- होते बची। एयर इंडिया का विमान AI 156 दिल्ली से गोवा की उड़ान भरने वाला था। इसमें 122 पैसेंजर सवार थे।

कैसे और क्या हुआ था ?

एयर इंडिया का विमान (AI156) टेक ऑफ कर रहा था, वहीं इंडिगो का विमान उसी रनवे पर लैंड कर रहा था।

यह घटना सुबह 11 बजे की है। गोवा एयर इंडिया की फ्लाइट को टेक ऑफ करने से रोक दिया, जिससे हादसा टल गया।

उड़ान रद्द करने का निर्देश दिया

-एटीसी ने एयर इंडिया के कमांडर को तुरंत फ्लाइट की उड़ान रद्द करने का निर्देश दिया।

-जो रनवे नंबर 27 से टेक ऑफ करने वाला था।

-टेक ऑफ के वक्त विमान की रफ्तार काफी तेज थी।

-एटीसी द्वारा दिखे एक्शन के चलते ही यह बड़ा हादसा होते- होते बच गया।

Tags:    

Similar News