नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बैंकों से 1500 करोड़ रुपये की सरकार समर्थित अल्पकालिक ऋण (एसटीएल) के लिए निविदा आमंत्रित की है। एयर इंडिया ने 26 अक्टूबर तक वित्तीय निविदा आमंत्रित की है।
एयरलाइन ने अपने टेंडर दस्तावेज में कहा, " एयर इंडिया अपने तत्काल कैपिटल जरूरतों के लिए सरकार के समर्थन वाली 1500 करोड़ के ऋण की तलाश में है।"
दस्तावेज के अनुसार, "ऋण की अवधि 27 जून 2018 तक होगी। राशि एक या तीन चरणों में ली जाएगी।
--आईएएनएस