Air India अब हिन्दुओं और सिखों को नहीं परोसेगी ‘हलाल’ खाना, एयरलाइन का बड़ा फैसला

Air India: एयर इंडिया ने खाने के विवाद के चलते बड़ा फैसला लिया है।;

Report :  Sonali kesarwani
twitter icon
Update:2024-11-11 14:47 IST
Air India

Air India 

  • whatsapp icon

Air India: एयर इंडिया में खाने के विवाद को लेकर आये दिन ऐसी घटनाये सामने आती रहती है जिसके चलते अब एयर इंडिया ने बड़ा फैसला सुनाया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि अब फ्लाइट में उड़ान के समय हिन्दुओं और सिखों को ‘हलाला’ खाना नहीं परोसा जायेगा। एयरलाइन के मुताबिक, MOML मुस्लिम भोजन स्टिकर के साथ लेबल किए गए प्रीबुक किए गए भोजन को विशेष भोजन (SPML) माना जाएगा।

किसे मिलेगा ‘हलाल’ खाना

टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया के लेटेस्ट फैसले के मुताबिक़ MOML मुस्लिम भोजन स्टिकर के साथ लेबल किए गए प्रीबुक किए गए भोजन को विशेष भोजन (SPML) माना जाएगा। हलाल प्रमाणपत्र केवल अपलिफ्ट किए गए MOML भोजन के लिए दिया जाएगा। सऊदी सेक्टरों पर सभी भोजन हलाल होंगे। हज उड़ानों सहित जेद्दा, दम्मम, रियाद, मदीना सेक्टरों पर भी हलाल प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

हलाल खाना क्या है?

कई लोगों को नहीं पता कि हलाल खाना क्या होता है उन्हें बता दें कि वो मीट होता है, जिसमें जानवर को काटने के लिए एक अलग प्रक्रिया अपनाई जाती है। इस प्रक्रिया में जानवर को डायरेक्ट काटा नहीं जाता है बल्कि उसे रेता (धीरे धीरे काटना) जाता है। वहीं, इसकी एक और प्रक्रिया होती है, उसे झटका कहा जाता है. इस प्रक्रिया में जानवर को सीधे एक ही बार में काट दिया जाता है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से एयर इंडिया उड़ान के दौरान खाने को लेकर विवादों में घिरी हुई थी। इसी बीच अब एयर इंडिया ने बड़ा फैसला सुना दिया है। 17 जून को कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने एयर इंडिया द्वारा धर्म के आधार पर भोजन को लेबल करने पर भी चिंता व्यक्त की थी। 

Tags:    

Similar News