एयर इंडिया का सर्वर डाउन, करीब 6 घंटे तक प्रभावित रहीं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स
एयर इंडिया फ्लाइट्स का सर्वर डाउन होने से शनिवार को यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्वर को करीब 9 बजे ठीक कर लिया गया जिसकी जानकारी खुद सीएमडी अश्विनी लोहानी ने दी।
नई दिल्ली: एयर इंडिया फ्लाइट्स का सर्वर डाउन होने से शनिवार को यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्वर को करीब 9 बजे ठीक कर लिया गया जिसकी जानकारी खुद सीएमडी अश्विनी लोहानी ने दी। उन्होंने बताया कि पैसेंजर सर्विसेज सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से शनिवार सुबह 3.30 से 4.30 बजे के बीच डाउन हुआ था। सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर सिस्टम ठीक हो गया।
यह भी पढ़ें.....कर्ज में डूबी Jet Airways को खरीदना चाहता है ये युवा बिजनेसमैन, जानें इनके बारे में
लेकिन इसकी वजह से एयर इंडिया की घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा। जानकारी मिली थी कि यात्रियों के बोर्डिंग पास नहीं निकल पा रहे थे। जिसकी वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल था।
एयर इंडिया के चेक-इन-सॉफ्टवेयर में खामी के कारण उसके सैकड़ों यात्री दुनियाभर में कई हवाईअड्डों पर फंस गए हैं।
एयरलाइन के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एयरलाइन का ‘‘सर्वर डाउन’’ है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एसआईटीए सर्वर डाउन है। इसके कारण विमान सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। हमारी तकनीकी टीम काम पर लगी हैं और जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी।’’
एसआईटीए एयर इंडिया के सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन का प्रबंधन करती है। एसआईटीए सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी है जो एयरलाइन को आगमन, बोर्डिंग और सामान को ट्रैक करने की प्रौद्योगिकी मुहैया कराती है।
एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, शनिवार को तड़के तीन बजे से सर्वर डाउन है जिसके कारण एयरलाइन दुनियाभर के हवाईअड्डों पर यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी नहीं कर पा रही है।
कई यात्रियों ने हवाईअड्डों पर फंसे होने के बारे में सोशल मीडिया पर शिकायत की है।
इसे पहले पिछले साल 23 जून को ऐसी ही घटना हुई थी जब एयरलाइन के चेक-इन सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी के कारण देश भर में उसके 25 विमानों ने नियत समय से देरी से उड़ान भरी थी।