Air Pollution in India: इन जगहों पर सबसे ज्यादा जहरीली हवा, यहां दम घुटने जैसे हालात
Air Pollution in India: दिल्ली, नोएडा, पटना, पंजाब, चंडीगढ़, लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत इन कई जगहों में जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना दुस्वार कर दिया है।
Air Pollution in India: देश के तमाम राज्यों में वायु प्रदूषण से हालात दिन-प्रति-दिन विकराल ही होते जा रहे हैं। हवा में घुलता जहर लोगों के लिए बड़ी मुसीबत की जड़ बनता जा रहा है। इस जहरीली हवा में लोगों का दम घुटने लगा है। दिवाली के बाद से जिन शहरों में कई एक-दो बार धुंध दिखाई देती थी, अब हर रोज सुबह घने कोहरे की जगह धुंध दिखाई देती है। दिल्ली, नोएडा, पटना, पंजाब, चंडीगढ़, लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत इन कई जगहों में जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना दुस्वार कर दिया है। आइए आपको बताते हैं एक्यूआई का क्या मतलब होता है और कितने एक्यूआई को क्या कहते हैं।
जहरीली हवा के एक्यूआई का मतलब
एक्यूआई (AQI) का मतलब वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) होता है। इस इनडेक्स की मदद से हवा की गुणवत्ता का पता लगाया जाता है।
ये होता एक्यूआई की रेटिंग
0-50 के बीच एक्यूआई - 'अच्छा'
51-100 के बीच एक्यूआई- 'संतोषजनक'
101-200 के बीच एक्यूआई- 'मध्यम'
201-300 के बीच एक्यूआई- 'खराब'
301-400 के बीच एक्यूआई- 'बहुत खराब'
401-500 के बीच एक्यूआई- 'गंभीर' श्रेणी
ऐसे में इन दिनों देश के अधिकतर शहरों में एक्यूआई कहीं तो गंभीर श्रेणी में पहुच गया है तो कहीं बहुत खराब श्रेणी में।
आइए आपको चुनिंदा शहरों में इस समय वायु प्रदूषण के हाल बताते हैं।
दिल्ली में वायु प्रदूषण
Delhi AQI
दिल्ली में वायु प्रदूषण इतना ज्यादा भयावह हो गया है कि यहां प्रदूषण को काबू में लाने के लिए किए जा रहे सारे प्रयन्न फेल हो गए हैं। यहां पर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुच गया है। दिल्ली में 436 एक्यूआई है। जोकि बहुत ही ज्यादा गंभीर हालात हैं।
नोएडा में वायु प्रदूषण
Noida AQI
नोएडा में वायु प्रदूषण 469 एक्यूआई रहा। नोएडा में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुच गया है। लोगों को सुबह पूरा दिन सांस लेने घुटन हो रही है। इस जहरीली हवा की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगी है।
लखनऊ में वायु प्रदूषण
Lucknow AQI
लखनऊ में वायु प्रदूषण में पहली बार हालात इतने ज्यादा खराब हुए हैं। सुबह उठते ही जैसे ही लोगों धुंध का काला साया देखा, तो उनके चेहरे पर चिंता की लहरें साफ दिखाई देने लगी। लखनऊ में वायु प्रदूषण 359 एक्यूआई है। इस जहरीली हवा की वजह से लखनऊवासियों को भी घुटन का सामना करना पड़ा।
कानपुर में वायु प्रदूषण
Kanpur AQI
यूपी के कानपुर में वायु प्रदूषण ने रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि की है। यहां पर वायु प्रदूषण कई इलाकों में बहुत खराब श्रेणी में पहुच गया है। कानपुर में नेहरू नगर में वायु प्रदूषण 442 एक्यूआई पहुच गया है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने लगी हैं और सांस रोगियों को कहीं ज्यादा तकलीफ होने लगी है।
आगरा में वायु प्रदूषण
Agra AQI
आगरा में वायु प्रदूषण 367 यानी 400 एक्यूआई के आस-पास पहुच गया है। यहां पर खुदाई, धूल-मिट्टी और कचरा जलाने की वजह से वायु प्रदूषण में इतनी तेजी से वृद्धि हुई है। जोकि लोगों की सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।
चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण
Chandigarh AQI
इस साल दिवाली के बाद से चंडीगढ़ में भी वायु प्रदूषण में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि यहां पर वायु प्रदूषण अभी मध्यम श्रेणी में है। यानी चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण 189 एक्यूआई है। लेकिन यहां भी प्रदूषण में वृद्धि हुई है।