Air pollution in Delhi: देश की राजधानी बनी गैस चैंबर, AQI 700 के पार, जानलेवा बना प्रदूषण

Air pollution in Delhi: मंगलवार की तुलना में प्रदूषण का स्तर बुधवार को और अधिक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। कई इलाकों में एक्यूआई 700 के पार चला गया है। जो काफी खबरनाक है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बड़ा असर पड़ता है।

Report :  Network
Update:2024-12-18 08:58 IST

Delhi News: Pollution Level Increase in Delhi (Pic:Social Media)

Air pollution in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली फिर से गैस चैंबर बन गई है। ठंड के साथ ही वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं पिछले कई दिनों से जारी शीतलहर ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार को भी दिल्ली को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। जब सोमवार रात को एक्यूआई 400 से ऊपर चला गया तो सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान चार को लागू कर दिया था। लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखा वहीं मंगलवार की तुलना में प्रदूषण का स्तर बुधवार को और अधिक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। कई इलाकों में एक्यूआई 700 के पार चला गया है। जो काफी खबरनाक है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बड़ा असर पड़ता है।

स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित हो सकता है

दिल्ली रियल टाइम एयर क्वालिटी के मुताबिक बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर रिकार्ड किया गया। नरेला में सबसे अधिक एक्यूआई 784, भलस्वा लैंडफिल 739, पंजाबी बाग में 646, अलीपुर में एक्यूआई 633, द्वारका में 632, जंगपुरा में 618, वसंधरा इन्क्लेव में 615, रोहिणी में 599, शाहदरा में 585, हस्तसाल में 583 और बाली नगर में एक्यूआई 515 दर्ज किया। जो काफी खतरनाक श्रेणी में आता है। इस स्तर तक एक्यूआई का पहुंचना लोगों के स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

आईएमडी का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। आईएमडी ने 18 से 20 दिसंबर के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और कमी का अनुमान भी जताया गया है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। जबकि अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। बता दें कि दिल्ली में सोमवार 16 दिसंबर को प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद यहां पर ग्रैप-4 लागू कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी प्रदूषण कम होने की बजाए बढ़ गया है।

Tags:    

Similar News