Akhilesh Yadav on Milkipur By Election: चुनाव आयोग मर गया है..,मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav on Milkipur By Election: राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मर गया है।;

Update:2025-02-06 11:08 IST

akhilesh yadav on milkipur by poll

Akhilesh Yadav on Milkipur By Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मर गया है। वह पूरी तरह से खत्म हो चुका है। हमें तो सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन क्षेत्र में जिस तरह की अराजकता हुई। उससे यह साफ है कि भाजपा के चुनाव लड़ने का यही तरीका है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि मिल्कीपुर में चुनाव के दौरान पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक रहा। कई बूथों पर सपा एजेंटों को डराया-धमकाया गया। बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी के सारे हथकंडे अपनाए। भाजपा के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हुए मतदान को को प्रभावित करने के लिए अराजकता फैलायी। उन्हें पुलिस-प्रशासन का संरक्षण मिला। पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के गुंडों को संरक्षण देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 

भाजपा ने अखिलेश यादव पर बार-बार झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। साथ ही भाजपा ने दावा करते हुए यह भी कहा था कि मिल्कीपुर में सपा की हार तय है। उल्लेखनीय है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए बीते बुधवार को हुए मतदान के दौरान हुए हंगामें पर सियासत तेज हो गयी है। सपा ने मिल्कीपुर में मतदान के दौरान सत्ताधारी दल के इशारे पर गड़बड़ी होने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।

पोलिंग एजेंटों को मतदान कक्ष से निकालने, पुलिस अफसरों के मतदाताओं की आईडी चेक करने, दर्जनों पोलिंग स्टेशनों पर बीजेपी द्वारा फर्जी वोटिंग कराने और चुनाव को प्रभावित करने की शिकायत चुनाव आयोग ने की थी। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मिल्कीपुर में चुनाव के दौरान धांधली करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया था।

Tags:    

Similar News