Indians Deport from US: कांग्रेस ने अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

Indians Deport from US: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और चीफ व्हीप मनिकम टैगोर ने अमेरिका में कथित तौर पर दस्तावेज के बगैर रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।;

Update:2025-02-06 12:18 IST

Indians Deport from US

Indians Deport from US: कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा भारतीयों को निर्वासित करने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस पार्टी के चीफ व्हीप मनिकम टैगोर ने अमेरिका में कथित तौर पर अवैध दस्तावेज के बगैर रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के मुद्दे पर लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

मनिकम टैगोर ने इसे अमानवीय बताया है। इस मुद्दे पर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने भी कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गौरव गोगोई ने भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को दु:खद और अपमानजनक बताया है।

गौरव गोगोई ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पिछले साल मैंने अवैध प्रवास और बड़ी संख्या में लोगों के बाहर जाने के मुद्दे को उठाया था। ये हालात देश में पर्याप्त अवसर और समर्थन की कमी की वजह से पैदा हुए हैं। इसकी वजह से कई लोग हताशा और खतरों से भरे कदम उठाते हैं ताकि उन्हें और उनके परिवार को अच्छा भविष्य मिल सके।

गौरव गोगोई का एक्स पर पोस्ट

अमृतसर लेकर पहुंचा अमेरिकी जहाज

बता दें कि अमेरिकी सेना का एक विमान कथित तौर पर अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहे भारतीयों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गया है। वहीं भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने के मुद्दे पर कांग्रेस अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजाला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का एक प्लेन अमृतसर आया है।

अमृतसर सांसद ने बताया अपमानजनक

औजाला ने ये भी कहा कि इसके अंदर की जो तस्वीरें सामने आई है, वो बड़ी शर्मनाक है। जिस तरीके भारतीय नागरियों को हथकड़ी लगाकर और पैर में चेन लगाकर यहां भेजा गया है वो शर्मनाक है। ये सरकार की भी नाकामी है।

दोनों सदनों में उठ सकता है मुद्दा

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से ये अमेरिका में इस तरह से रह रहे भारतीयों का पहला निर्वासन है। इस समय भारत में संसद का बजट सत्र चल रहा है और माना जा रहा है कि विपक्ष दोनों ही सदनों में इस मुद्दे को उठा सकता है।

Tags:    

Similar News