INDIA गठबंधन में दरार ! सीट शेयरिंग पर भड़के अखिलेश यादव की दो टूक- 'MP में जैसा बर्ताव कांग्रेस करेगी, वैसा हम भी करेंगे'

MP Election 2023 : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ-साफ कहा, 'अगर मुझे ये पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो INDIA में कभी मिलने नहीं जाते।;

Report :  aman
twitter icon
Update:2023-10-19 17:29 IST
akhilesh yadav angry

Akhilesh Yadav (Social Media)

  • whatsapp icon

MP Election 2023 : विपक्षी गठबंधन INDIA में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इंडिया एलायंस के प्रमुख दल समाजवादी पार्टी के मुखिया प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) के हालिया बयान तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं। अखिलेश ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रवैये पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि, 'ये गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर है, राज्य स्तर पर नहीं, ऐसी जानकारी हमें पहले नहीं थी।'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर ये मुझे पहले दिन पता होता कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है, तो INDIA में तो कभी मिलने नहीं जाते। न हमारी पार्टी के लोग और न खुद हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को। गठबंधन केवल यूपी में केंद्र के लिए होगा तो विचार किया जाएगा।'

अखिलेश बोले- हमने कांग्रेस को स्पष्ट बताया था

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बातें गुरुवार (19 अक्टूबर) को कही। यहीं सपा और कांग्रेस के बिगड़ते रिश्तों पर उन्होंने स्पष्ट कहा, 'अगर हमें पता होता कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है तो न हम मीटिंग में जाते और न ही कांग्रेस नेताओं के फोन उठाते। हमने कांग्रेस को साफ-साफ बताया था कि मध्य प्रदेश में हमारे कैंडिडेट कब-कब और कहां-कहां जीते थे। कहां किस सीट पर हम दूसरे नंबर पर रहे थे। लेकिन, जब लिस्ट आई तो देखा कि उन्होंने सब डिक्लेयर कर दिया।'

'कांग्रेस ने पूछा था कहां हमारी परफॉर्मेंस कैसी'

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'हमसे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (उनका इशारा कमलनाथ की तरफ) और उससे भी पहले जो मुख्यमंत्री (दिग्विजय सिंह) रहे उन्होंने बैठक बुलाई थी। उस मीटिंग में उन्होंने समाजवादी पार्टी से पूछा था कि, हमारी परफॉर्मेंस कैसी रही? किस समय पर सपा के विधायक कहां-कहां जीते थे? साथ ही, कहां हम दूसरे नंबर पर रहे थे। इसकी पूरी जानकारी कांग्रेस के लोगों ने हमसे ली थी।' मीडिया से इस बातचीत के दौरान अखिलेश की नाराजगी साफ दिख रही थी।  

ये भी पढ़ें ...UP News: 'आजम खान को मुस्लिम होने की मिली सजा', अखिलेश यादव बोले- समाज के एक हिस्से को डराने का खेल खेला जा रहा

अखिलेश- रातभर बैठाया और एक टिकट तक नहीं दी

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आगे कहा, 'कांग्रेस नेताओं ने देर रात 1 बजे तक सपा नेताओं को बैठाकर रखा। उनसे बातचीत भी की। इसके बाद आश्वासन दिया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के लिए 6 सीटों पर विचार करेगी। मगर, जब लिस्ट आई तो उसमें सपा के एक भी प्रत्याशी को जगह नहीं दी गई।'

'अब यूपी में करेंगे विचार'

कांग्रेस के रवैये से अखिलेश यादव की नाराजगी साफ-साफ दिखी। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने कहा कि गठबंधन नहीं है तो हम स्वीकार करते हैं कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है। अखिलेश ने आगे के लिए स्पष्ट कर दिया कि अगर गठबंधन केवल यूपी में लोकसभा चुनावों (Loksabha Chunav 2024) के लिए होगा, तो उस पर विचार किया जाएगा।' 

ये भी पढ़ें ...Deoria Murder Case: अखिलेश यादव ने देखा हत्याकांड का दर्दनाक मंजर, मृतकों को दी श्रद्धांजलि, '...वो परिवार नहीं मिलना चाहता तो'

सपा ने मैदान में उतारे 22 प्रत्याशी 

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस बार पार्टी ने राज्य में 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

ये भी पढ़ें...MP Election 2023: एमपी में गठबंधन को लेकर सपा-कांग्रेस में बढ़ी तकरार, अखिलेश यादव ने 2024 को लेकर चेताया

Tags:    

Similar News