अमर सिंह ने बताया सपा में मचे घमासान का कारण, BJP में जाने पर दिया ये बयान

चुनाव आयोग द्वारा अखिलेश यादव के पक्ष में फैसला देने के बाद अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह मुझे खलनायक नहीं मानते। इसके साथ ही अमर सिंह ने कहा कि मुझे जिस दिन बीजेपी में जाना होगा मैं डंके की चोट पर कहूंगा और खुले आम जाऊंगा। गौरतलब है कि सीएम अखिलेश यादव लगातार अमर सिंह पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते रहे हैं।;

Update:2017-01-17 18:44 IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा अखिलेश यादव के पक्ष में फैसला देने के बाद अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह मुझे खलनायक नहीं मानते। इसके साथ ही अमर सिंह ने कहा कि मुझे जिस दिन बीजेपी में जाना होगा मैं डंके की चोट पर कहूंगा और खुले आम जाऊंगा। गौरतलब है कि सीएम अखिलेश यादव लगातार अमर सिंह पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते रहे हैं।

अमर सिंह बोले- पार्टी की रार के पीछे ये है कारण

-अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी में झगड़े का कारण वह नहीं हैं।

-इसके पीछे कौमी एकता दल का पार्टी में विलय, एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ कई मंत्रियों की पार्टी से बर्खास्तगी है।

-अमर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ तौर पर उनका इशारा यूपी के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल की ओर था।

-जिन्हें सितंबर महीने में अखिलेश यादव ने उनके पद से हटा दिया था।

-दीपक सिंघल की जगह राहुल भटनागर को यूपी का नया मुख्य सचिव बनाया गया था।

यह भी पढ़ें ... ‘सुनामी’ के बीच मुलायम सिंह को अकेला छोड़ लंदन जाएंगे अमर सिंह

और क्या बोले अमर सिंह ?

-अमर सिंह ने कहा कि एक तरफा प्यार में बहुत ताकत होती है। उसे कोई बांट नहीं सकता है।

-अब सामने वाला चाहे मुझे खलनायक के या फिर शकुनी।

-अमर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले से पहले मैंने कहा था कि मैं किसी की तरफ नहीं हूं।

-उन्होंने कहा कि मैं लंदन में हूं और मैं यह स्वीकार करता हूं कि मुझे समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें ... अखिलेश खेमे को राहत: मुलायम नहीं उतारेंगे अपने उम्‍मीदवार, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

चुनाव आयोग के फैसले के बाद नरम पड़े मुलायम

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के फैसले के बाद मंगलवार (17 जनवरी) को मुलायम ने कहा कि वह यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेंगे और मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार, मुलायम और शिवपाल चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट भी नहीं जाएंगे। मुलायम ने सबको एक साथ चुनाव में आने की अपील की है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि मुलायम-शिवपाल चुनाव में अखिलेश यादव को पूरा समर्थन देंगे।

Tags:    

Similar News