Ambedkar Controversy: कांग्रेस-भाजपा पर आंबेडकर को लेकर बरसीं मायावती, कहा- दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

Ambedkar Controversey: पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने बयान जारी करते हुए कांग्रेस और बीजेपी को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे करार दिया है।;

Written By :  Shivam Srivastava
Update:2024-12-22 15:29 IST

BSP Supremo Mayawati (photo: social media )

Ambedkar Controversey:राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस और बीजेपी इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने बयान जारी करते हुए कांग्रेस और बीजेपी को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे करार दिया है।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, रमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का श्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति। बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियाँ एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवाँ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियाँ बीएसपी को आघात पहुँचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं। वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हज़म नहीं। ख़ासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले। 

24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी बसपा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने 24 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा, देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रूप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर भगवान की तरह परमपूजनीय हैं। उनका अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत पहुंचाता है।

ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित, आक्रोशित व आन्दोलित हैं। अम्बेडकरवादी बीएसपी ने इस क्रम में उनसे बयान वापस लेने व पश्चाताप करने की माँग की है, जिसपर अभी तक भी अमल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में माँग न पूरी होने पर फिर पूरे देश में आवाज उठाने की बात बीएसपी द्वारा की गई। इसीलिए अब पार्टी ने अपनी इस माँग के समर्थन में 24 दिसम्बर 2024 को देशव्यापी आन्दोलन करने का फैसला लिया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्णतः शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News