अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा, चीन की नापाक नजर...अमेरिकी सीनेट से ड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब
America On Arunachal Pradesh: अमेरिकी सीनेट में एक प्रस्ताव लाया गया है जिसमें मैकमोहन रेखा को भारत और चीन के बीच सीमा माना गया है। चीन के अरुणाचल पर दावे को खारिज किया गया है।;
America On Arunachal Pradesh: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद (Border Dispute Between India and China) में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से जुड़ा चीन बॉर्डर भी दोनों देशों के बीच टकराव की एक वजह है। इस विवाद के बीच अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन यानी सीनेट (Upper House of the US Parliament) में एक प्रस्ताव पेश किया गया है। इस प्रस्ताव का दूरगामी असर देखने को मिल सकता है। इस प्रस्ताव से चीन की विस्तारवादी नीति को तगड़ा झटका लगने की संभावना है।
दरअसल, सीनेट में लाए गए प्रस्ताव के मुताबिक अमेरिका, अरुणाचल प्रदेश को चीन से अलग करने वाली लाइन मैकमोहन रेखा (McMahon Line) को बतौर अंतरराष्ट्रीय सीमा की तरह मान्यता देता है। इसका मतलब ये है कि अमेरिका, अरुणाचल को भारत का अभिन्न हिस्सा मानता है। इस प्रस्ताव को अमेरिकी संसद में दो सीनेटरों ने पेश किया। आपके समझने के लिए बता दें, सीनेट (US Parliament) की तुलना भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) से की जा सकती है।
'भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना अहम'
सीनेटर बिल हेगार्टी (Senator Bill Hegarty) ने सीनेटर जेफ मर्कले (Senator Jeff Merkley) के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को सीनेट में पेश किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में जब चीन मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक आइडिया (Indo-Pacific Idea) के लिए गंभीर खतरे पैदा कर रहा है, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के लिए इस क्षेत्र में हमारे रणनीतिक साझीदारों विशेष रूप से भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना महत्वपूर्ण है।'
अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा
बिल हेगार्टी (Bill Hegarty) ने ना सिर्फ अरुणाचल को भारत का अभिन्न हिस्सा बताया, 'बल्कि चीन की तरफ से होने वाले घुसपैठ की कोशिशों की भी कड़े शब्दों में निंदा की। हेगार्टी ने कहा, ये प्रस्ताव अरुणाचल प्रदेश राज्य को भारत के अभिन्न हिस्से के रूप में मान्यता देने के लिए सीनेट को समर्थन को व्यक्त करता है। इसके अतिरिक्त वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यथास्थिति को बदलने के लिए चीन की सैन्य आक्रामकता (China's Military Aggression) की निंदा करता है।'