देश के लिए बुरी खबर: अमेरिकी एजेंसी ने भारत को किया सर्तक, जारी की रिपोर्ट
देश में मानसून को लेकर बुरी खबर आई है। भारत के मानसून को लेकर अमेरिकन साइंटिफिक एजेंसी के एक नए अध्ययन में यह बात सामने निकल कर आई है कि इस साल मानसून के कम-दबाव तंत्र के घटने का अनुमान है।
नई दिल्ली। देश में मानसून को लेकर बुरी खबर आई है। भारत के मानसून को लेकर अमेरिकन साइंटिफिक एजेंसी के एक नए अध्ययन में यह बात सामने निकल कर आई है कि इस साल मानसून के कम-दबाव तंत्र के घटने का अनुमान है, जिससे उत्तर-मध्य भारत में बारिश में उल्लेखनीय कमी आ सकती है। राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) का यह अध्ययन शुक्रवार को प्रकाशित हुआ है। इसमें दक्षिण एशियाई मानसून क्षेत्र में मानसून कम दबाव तंत्र (MLPS) के उल्लेखनीय हद तक घटने का अनुमान जाहिर किया है।
ये भी पढ़ें... मानवता की मिसाल: 35 दिन तक अंधेरे में रहा ये गांव, वजह जान करेंगे तारीफ
बारिश में कमी का अनुमान जाहिर
राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन (एनओएए) ने इस सिलसिले में कहा कि एमएलपीएस भारतीय उपमहाद्वीप में वर्षा का एक कारक है और इसमें किसी भी तरह का बदलाव फिर चाहे वह प्राकृतिक हो अथवा मानव निर्मित, इसके दूरगामी सामाजिक आर्थिक प्रभाव होते हैं।
इस अध्ययन में उत्तर-मध्य भारत में बारिश में कमी का अनुमान जाहिर किया गया है। खासकर एमएलपीएस भारतीय उपमहाद्वीप में प्राथमिक वर्षा-उत्पादक सिनॉप्टिक-स्केल सिस्टम है और यह कृषि आधारित उत्तर मध्य भारत में होने वाली वार्षिक वर्षा के आधे से अधिक के लिए जिम्मेदार है। एमएलपीएस में किसी भी प्रकार का बदलाव सामाजिक-आर्थिक प्रभाव डालता है।
ये भी पढ़ें...पेड़ की जीतः नितिन गडकरी को बदलना पड़ गया अपना प्लान, ये है मामला
उत्तर-मध्य भारत में होने वाली वर्षा
साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि प्रभाव के एक निश्चित दायरे को मानते हुए, मानसून कम-दबाव प्रणालियों में अनुमानित कमी से उत्तर-मध्य भारत में होने वाली वर्षा में काफी कमी आएगी।
वैसे सामान्य तौर पर वैश्विक जलवायु मॉडल सिमुलेशन में एमएलपीएस का खराब प्रदर्शन भविष्य के अनुमानों की यकीन कम करता है।
ये भी पढ़ें...चोरी चोरी कर रहा था ये कामः अस्पताल की इमरजेंसी से हो गया खुलासा
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।