Agneepath Scheme: विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा संदेश- 'बड़े सुधार शुरुआत में खराब लग सकते हैं,...बाद में होंगे फायदेमंद'

Agneepath Scheme: अग्निपथ स्कीम विवाद के बीच पीएम मोदी ने कर्नाटक की जमीं से युवाओं को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, केंद्र की उनकी सरकार ने डिफेंस सेक्टर को हर युवा के लिए खोल दिया है।;

Written By :  aman
Update:2022-06-20 18:35 IST

PM Narendra Modi 

PM Modi on Agneepath Scheme: फिलवक्त देश में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) को लेकर विवाद चरम पर है। बिहार-उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। उपद्रवियों ने आगजनी कर सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस विवाद के बीच आज, 20 जून को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस योजना (Agneepath Scheme) का नाम लिए बिना युवाओं को बड़ा संदेश दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कि उनकी सरकार ने पिछले 8 सालों में स्पेस और डिफेंस सेक्टर (Space and Defense Sector) को युवाओं के लिए खोल दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'रिफॉर्म (Reform) का रास्ता ही हमें नए लक्ष्यों की ओर ले जा सकता है। उन्होंने कहा, हमने डिफेंस और स्पेस के सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है। इनमें दशकों तक सरकार का एकाधिकार (Government Monopoly) था। ड्रोन से लेकर हर दूसरी टेक्नोलॉजी में हम युवाओं को काम करने का मौका दे रहे हैं।'

'बड़े सुधार की शुरुआत में खराब लग सकता है'

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'आज हम युवाओं से कह रहे हैं कि सरकार ने जो वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी (World Class Technology) बनाई है। वहां युवा अपने आइडिया दें। वो अपने इनपुट दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर भी जोर दिया, कि बड़े सुधार की शुरुआत में खराब लग सकता है, लेकिन आने वाले समय में इससे काफी फायदा होगा।' हालांकि, पीएम ने खुलकर अग्निपथ योजना का नाम नहीं लिया, मगर समझने वालों के लिए इशारा ही काफी है।   

उपक्रम निजी हो या सरकारी, दोनों देश की संपत्ति  

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, कि उपक्रम चाहे सरकारी हों या प्राइवेट। ये दोनों ही देश की संपत्ति हैं। इसलिए लेवल प्लेइंग फील्ड (Level Playing Field) सबको बराबर मिलना चाहिए।प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की, कि देश में बीते आठ वर्षों में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां खड़ी हुई हैं। इनमें हर महीने नई कंपनियां जुड़ती जा रही हैं। उनके अनुसार, स्टार्ट अप (Start Up) की दुनिया में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये कंपनियां अब तक हजारों करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक दौरे पर थे। यहां उन्होंने करीब 27000 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजना की नींव रखी। तो दूसरी तरफ, बी.आर.आंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (BR Ambedkar School of Economics) का भी उद्घाटन किया।

हर दिशा में डबल इंजन सरकार काम कर रही

पीएम मोदी ने कहा, कि बेंगलुरु शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेलवे, सड़क, मेट्रो, अंडरपास और फ्लाईओवर सहित हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। बेंगलुरु के हर इलाके को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News