Rajasthan Election 2023: 'कोई भी अपने घर में लाल डायरी मत रखना, गहलोत नाराज हो जाएंगे', गंगापुर सिटी में गरजे अमित शाह
Amit Shah Rajasthan Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में बार-बार लाल डायरी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि 'लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे लिखे हैं।
Amit Shah Rajasthan Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (26 अगस्त) को राजस्थान के गंगापुर सिटी पहुंचे। जहां उन्होंने 'किसान सहकारिता सम्मेलन' को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने राज्य की अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार पर जमकर हमला बोला। अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने लोगों से कहा, 'कोई भी अपने घर में 'लाल डायरी' (Lal Diary Rajasthan News) मत रखना। अगर, डायरी का रंग लाल हो तो आप उसे घर में बिल्कुल मत रखिए, नहीं तो गहलोत नाराज हो जाएंगे।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में बार-बार लाल डायरी का जिक्र करते हुए गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि 'लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे लिखे हैं। साथ ही चैलेंज भी किया कि, अशोक गहलोत में दम है तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर चुनाव में दो-दो हाथ कर लें। सब पता चल जाएगा।'
...अब बारी 2024 की, जनता सभी सीटें बीजेपी को देगी
अपने संबोधन की शुरुआत में अमित शाह बोले, 'राजस्थान ने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में सभी सीटें मोदी जी की झोली में डाली थी। अब बारी 2024 की है। उन्होंने कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में भी जनता सभी सीटों पर बीजेपी को ही जिताएगी। साथ ही, लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में भी राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होगा। राज्य इसके लिए तैयार है।'
'उनको नारे लगाने दीजिए, थककर लौट जाएंगे'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गंगापुर सिटी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता सभा स्थल पर नारेबाजी करने लगे। जिन्हें देखकर शाह ने कहा, गहलोत साहब ने कुछ लोग भेज हैं। थोड़ी देर अपना कार्यक्रम करने के बाद लौट जाएंगे। इस दौरान बीजेपी वाले नारेबाजी कर रहे लोगों को रोकने लगे तो अमित शाह ने कहा, उनको नारे लगाने दीजिए, कोई वहां ना जाए। वे थककर अपने आप लौट जाएंगे।
चंद्रयान-3 के बहाने कांग्रेस पर निशाना
शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे अंतरिक्ष मिशन को नई गति और ऊर्जा दी। मेरी सभा में नारे लगाने वाले लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि नारे लगाने की बजाय अगर, उन्होंने चंद्रयान (Chandrayaan-3) को आगे बढ़ाया होता तो आज नारे लगाने की नौबत नहीं आती।'
लाल डायरी में करोड़ों के भ्रष्टाचार का ब्यौरा है
अमित शाह ने भाषण में कई बार लाल डायरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'आजकल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 'लाल डायरी' से बेहद डरे हुए हैं। लेकिन वो डर क्यों रहे हैं? क्योंकि, लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छुपे हैं। लाल डायरी में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का ब्यौरा है।'
सियासी समीकरण साध रही बीजेपी
आपको बता दें, गृह मंत्री अमित शाह का विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी राजस्थान (Eastern Rajasthan) का ये दौरा बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पिछले विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी का सफाया हो गया था। ऐसे में गंगापुर सिटी में प्रदेश स्तरीय किसान सहकारिता सम्मेलन के लिए अमित शाह सियासी समीकरण के साथ किसानों को भी साधने का प्रयास कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसका फायदा पार्टी को राजस्थान के सवाई माधोपुर और करौली सहित अन्य जिलों में भी मिल सकता है।