'अटल' निवास में शाह! अब रहेंगे पूर्व प्रधानमंत्री की यादों के बेहद करीब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मध्य दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बंगले में रहने पहुंचे। इसके पहले अकबर रोड के एक बंगले में रहा करते थे।

Update: 2019-08-28 05:49 GMT

नई दिल्ली: एक समय था जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित बंगले में रहा करते थे, और इसी बंगले पर रहते हुए अटल वाजपेयी जी का पिछले साल निधन हो गया था। उसके बाद से यह बंगला खाली हो गया था।

अमित शाह का नया निवास...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मध्य दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बंगले में रहने पहुंचे। इसके पहले अकबर रोड के एक बंगले में रहा करते थे।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की फटकार: दिया पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब

अटल जी का बंगला आवंटित...

भाजपा द्वारा लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह को अटल जी का बंगला आवंटित किया गया था। यह बंगला कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित है।

2004 में कदम रखे 'अटल जी'...

अटल बिहारी वाजपेयी साल 2004 में इस बंगले में रहने आए थे। इस बंगले में वह अपने परिवार के साथ लगभग 14 सालों तक रहे।

बता दें कि पिछले साल अगस्त में अटल जी के निधन के बाद इस बंगले को उनके परिवार ने नवंबर 2018 में खाली कर दिया था।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का एसपीजी की तर्ज पर होगा सुरक्षा घेरा, स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप होगा गठित

मोदी सरकार ने बदला था नियम...

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 2014 में तय किया कि दिल्ली में मौजूद ऐसे किसी भी बंगले को जिसमें कोई नेता रह रहें हों, उनके निधन के बाद स्मारक घोषित नहीं किया जाएगा।

अटल जी के नाम से बना स्मारक...

मोदी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के लिए पहले ही 'सदैव अटल' नाम स्मारक बना चुकी है। यह राष्ट्रीय स्मृति स्थल के पास मौजूद है। यह एक ऐसी जगह है जिसे पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री जैसे व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए तय किया गया है।

Tags:    

Similar News