Amit Shah: सिख मामले पर अमित शाह ने राहुल गांधी को घेरा, बोले- कहां से सीख कर आये हो…
Amit Shah: आज हरियाणा के टोहना में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह। जानिए क्या कहा।;
Amit Shah: आज गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे पर हैं। जहाँ टोहना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान किया है, चाहे वह डॉ. अशोक तंवर हों या कुमारी शैलजा हो। डॉ. बीआर अंबेडकर को कांग्रेस के सत्ता में रहने तक भारत रत्न नहीं दिया गया। भाजपा ने बीआर अंबेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ की स्थापना की है और संविधान दिवस घोषित किया है।"
सिख मुद्दे पर बोले अमित शाह
आज टोहना में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित ने राहुल गाँधी को सिख वाले बयान पर जमकर घेरा। अमित शाह ने कहा कि राहुल गाँधी अमेरिका में कहते है कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने पर रोक है। लेकिन राहुल गाँधी को यह नहीं पता कि भारत का न सिर्फ सिख बल्कि हर वर्ग का आदमी शान से पगड़ी पहनता है। पता नहीं राहुल गाँधी किस दुनिया में जी रहे है। क्यों लोगों में अफवाह फैला रहे हैं कहाँ से सीख रहे है ये सब कुछ। आगे अमित शाह कहते है कि आज हिंदुस्तान में सिख भाई शान से पगड़ी और कड़ा पहनकर गुरूद्वारे जाते है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव
आपको बता दे कि हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव् होने वाला है। जिसको लेकर सभी पार्टियां जोरो शोरो से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। आये दिन कोई न कोई बड़ा नेता हरियाणा में चुनाव प्रचार करने जा ही रहा है। अभी हाल ही में केजरीवाल भी यहाँ चुनाव प्रचार करने आये थे। हरियाणा का चुनाव कई मायनों मे खास होने वाला है। इस बार सभी पार्टियों ने कुछ नए चेहरों पर भी दांव लगाया है। इसपर ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि हरियाणा की जनता उनपर भरोसा करती है या नहीं। इस बार कांग्रेस पार्ट्री की तरफ से महिला पहलवान विनेश फोगाट भी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरी हैं।