बैंगलुरु: गोरखपुर में 60 से अधिक बच्चों की हुई मौतों पर तीन दिन बाद आखिरकार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान आया है। अमित शाह ने कहा, कि 'ये देश का कोई पहला हादसा नहीं है।' शाह ने यूपी में जन्माष्टमी मनाने के सवाल पर कहा, कि 'जन्माष्टमी अपनी जगह है, जैसे पूरे देश में होगी, वैसे यूपी में लोगों को व्यक्तिगत मान्यताओं के आधार पर होगी, यह कोई सरकारी त्योहार नहीं है।'
वहीं, योगी सरकार से कांग्रेस पार्टी द्वारा मांगे जा रहे इस्तीफे पर शाह ने कहा, ‘कांग्रेस का काम इस्तीफा मांगना है।' कर्नाटक दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष ने ने कहा, कि 'राज्य सरकार ने हादसे की जांच का आदेश दे दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तय समय में जांच का आदेश दिया है।'
पीएम ने दुख व्यक्त किया है
अमित शाह ने कहा, कि 'देखिए बच्चे मरे हैं, इसका दुख है। लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी अपनी जगह है और 15 अगस्त अपनी जगह। यह मनाया जाएगा। ये कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है।' इतने बड़े हादसे पर पीएम मोदी के ट्वीट ना करने पर अमित शाह ने कहा, कि 'जहां तक ट्वीट का सवाल है अभी इस पर जांच चल रही है। पीएम ने दुख व्यक्त किया है। ट्वीट सिर्फ एक माध्यम नहीं है।'