Ammonia Gas Leak: बालोसार स्थित फिश प्लांट में अमोनिया गैस लीक, 25 से अधिक श्रमिक बीमार, कई की स्थिति गंभीर

Ammonia Gas Leak: श्रमिकों की स्थिति अधिक जटिल है, उन्हें बालासोर अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि कुछ को खांटपाड़ा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-09-29 08:39 IST

Ammonia Gas Leak (photo: social media )

Ammonia Gas Leak: ओडिसा के बालासोर जिले में एक बड़ी औद्योगिक दुर्घटना घटी है। यहां मौजूद एक झींगा प्रसंस्करण संयंत्र में अमोनिया गैस लीक हो जाने के कारण 25 से अधिक श्रमिक बीमार पड़ गए। इनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सभी मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, फिश प्लांट के मालिक सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के पूर्व सांसद रवींद्र जेना का बेटा है।

इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन श्रमिकों की स्थिति अधिक जटिल है, उन्हें बालासोर अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि कुछ को खांटपाड़ा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 9 मजदूरों की स्थिति सबसे अधिक गंभीर है क्योंकि उनके अमोनिया गैस अधिक मात्रा में प्रवेश कर गया है।

फैक्ट्री में गैस लीक की घटना शाम करीब 7 बजे की है। इस हादसे को लेकर अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। किन कारणों से गैस लीक हुई इसका पता लगाया जा रहा है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दूध चिलिंग प्लांट 

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दूध चिलिंग प्लांट में अमोनिया गैस के पाइप में लीकेज हो गई। इससे आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई थी। जैसे – जैसे गैस मोहल्ले की ओर पहुंची, लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, आंखों में जलन होने लगी। इसके बाद किसी तरह प्लांट में गैस के रिसाव पर नियंत्रण पाया गया।

Tags:    

Similar News