चंडीगढ़: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए रेल हादसे की वजह से अपने पांच दिवसीय इजराइल दौरे को रद्द कर दिया है।
इस दुर्घटना में लगभग 61 लोगों के मरने की आशंका है। सीएम ऑफिस की तरफ से कहा गया है, "मुख्यमंत्री की पांच दिवसीय यात्रा 21 अक्टूबर से शुरू होनी थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री का इजराइल दौरा रद्द कर दिया गया है। वह शनिवार की सुबह अमृतसर पहुंचेंगे।"
अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और प्रशासन को राहत एवं बचाव अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है।
बता दे कि शुक्रवार को हादसे के वक्त बड़ी संख्या में लोग रेल पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। इसी दौरान रेलगाड़ी आ गई और बड़ी तादाद में लोग इसकी चपेट में आ गए। रावण दहन के दौरान पटाखों की गूंज की वजह से लोग ट्रेन की सीटी नहीं सुन सके।
--आईएएनएस