अमृतसर: ‘रावण’ की भूमिका निभाने वाली दलबीर सिंह भी हुए रेल हादसे का शिकार

Update:2018-10-20 12:43 IST

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई, जबकि 72 लोग घायल हैं। इस मामले से पूरे देश में हड़कंप मच गया। वहीं, इस हादसे का शिकार रावण दहन के दौरान रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह भी बन गए। जी हां, जब यह हादसा हुआ था, तब दलबीर पटरी पर ही थे।

यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसा: पटरी से रावण दहन के नजारे से हुई मौतों से उठे सवाल!

दलबीर सिंह की मौत से पूरा परिवार बही सदमे में है और सबका रो-रोकर बुरा हाल है। उनके परिजनों को उनकी मौत पर अब भी विश्वास करना मुश्किल सा लग रहा है। वहीं, सरकार से दलबीर की मां ने नौकरी की मांग की है। बता दें, दलबीर की पत्नी 8 महीने से प्रेग्नेंट है। पिछले कुछ सालों से दलबीर रामलीला करते आ रहे थे। इस बार भी वो इसकी वजह से घर से जल्दी निकले थे।

क्या था पूरा मामला?

अमृतसर के जोड़ा फाटक इलाके में रेलवे ट्रैक के नजदीक रावण का पुतला जलाया जा रहा था। जैसे ही पुतले में पटाखे का विस्फोट होना शुरू हुआ और आग की लपटें तेज हुईं, लोग पीछे खिसकते हुए रेल पटरी पर चले गए। कुछ लोग रावण दहन देखने के लिए पहले से ही रेल पटरी पर खड़े थे।

यह भी पढ़ें: अमृतसर में ‘रावण’ ने ले ली 61 लोगों की जान, पंजाब में बड़ा ट्रेन हादसा

उसी दौरान जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन तेज रफ्तार से आई और बड़ी तादाद में लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए गुजर गई। ट्रेन को वहां से गुजरने में महज 10 से 15 सेकेंड लगे, ट्रेन के गुजरते ही क्षत-विक्षत शव दूर-दूर तक बिखर गए और घायलों की चीख-पुकार मच गई।



यह भी पढ़ें: अमृतसर में ‘रावण’ ने ले ली 50 से ज्यादा लोगों की जान, पंजाब में बड़ा ट्रेन हादसा

बताया जाता है कि रावण दहन के दौरान पटाखे की गूंज की वजह से लोग ट्रेन की सीटी की आवाज नहीं सुन सके। रावण के जलने के दौरान आग की लपटें तेज होने की वजह से लोग दशहरा स्थल से रेल पटरी पर जाकर नजारा देखने लगे।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू, इस वक्त आ सकते हैं नतीजे



वहीं, इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि आग की लपटें तेज होने के बाद लोग रेल पटरी की ओर इस भय से खिसकने लगे कि पुतला उनके ऊपर न आ गिड़े। यह भी जा रहा है कि इसी दौरान वहां भगदड़ मची और उसी दौरान ट्रेन आ गई। इससे पहले की लोग कुछ समझते ट्रेन बुरी तरह लोगों को कुचलते हुए निकल गई।

Tags:    

Similar News