अमृतसर रेल हादसा: मनोज सिन्हा देर रात घटनास्थल पर पहुंचे, पीयूष गोयल भी भारत के लिए रवाना

Update: 2018-10-20 04:23 GMT

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर 61 लोगों की मौत हो गई, जबकि 72 लोग घायल हैं। वहीं, इस भीषण हादसे के बाद शुक्रवार देर रात रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने यहां का निरीक्षण किया। इस हादसे को लेकर सिन्हा ने कहा कि राहत कार्य में रेल प्रशासन हर तरह का सहयोग कर रहा है।

यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसा: पंजाब के राज्यपाल, सिद्धू घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे

उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि इस मुद्दे पर अभी सियासत करना ठीक नहीं है क्योंकि इस वक्त हम सबको मिलकर अपनों की मदद करनी है। सिन्हा ने कहा कि इस वक्त हमें घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा करनी है। वहीं, इस हादसे के बारे में रेलवे का कहना है कि उन्हें दशहरा उत्सव की कोई जानकारी नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसे पर राष्ट्रपति व पीएम ने जताया शोक, पंजाब में आज बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस

इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा कि शोकसंतप्त और घायल लोगों को ईश्वर शक्ति प्रदान करें। गोयल ने ये भी कहा है कि वह अमेरिका से अपने सारे कार्यक्रम रद्द करके तत्काल देश लौट रहे हैं। बता दें, गोयल को अमेरिका में सतत ऊर्जा समाधान की दिशा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित कार्नोट पुरस्कार मिलना है, जिसकी वजह से वह अमेरिका में हैं।

Tags:    

Similar News