अमृतसर रेल हादसा: पंजाब के राज्यपाल, सिद्धू घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर 70 से अधिक घायलों से मिलने और उनका हालचाल जानने के लिए शनिवार को पंजाब के राज्यपाल वी.पी.सिंह बदनौर और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अस्पताल पहुंचे। बदनौर शनिवार तड़के ही अस्पताल पहुंचे और गुरु नानकदेव गवर्मेट अस्पताल में घायलों से मिले।
यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसे पर राष्ट्रपति व पीएम ने जताया शोक, दिया दो-दो लाख रुपये का मुआवजा
उन्होंने चंडीगढ़ से रवाना होने से पहले मीडिया को बताया, "यह एक बड़ी दुखद घटना है। डॉक्टर्स यहां घायलों को बचाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।" राज्य के शिक्षा मंत्री और अमृतसर के विधायक ओ.पी.सोनी भी अस्पताल में मौजूद थे। सिद्धू शनिवार सुबह अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसा: रेलवे ने कहा – नहीं मिली थीं कार्यक्रम की सूचना
अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार शाम को जहां यह रावण दहन का कार्यक्रम हुआ था, वहां सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थी। हालांकि, सिद्धू ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। सिद्धू ने अस्पताल में घायलों और उनके परिवार वालों से मिले और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी शनिवार को यहां पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिल सकते हैं।
--आईएएनएस